15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : गर्मी से टमाटर हुआ लाल और हरी सब्जियों के दाम लगा रहे आग

पटना : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे हरी सब्जियों के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. तेज गर्मी के कारण सब्जी मंडियों में सब्जियों की आवक कम हो गयी है और बरसात के अभाव में हरी सब्जियों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस बीच मंगलवार से ट्रांसपोर्टरों की शुरू हुई हड़ताल की […]

पटना : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे हरी सब्जियों के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. तेज गर्मी के कारण सब्जी मंडियों में सब्जियों की आवक कम हो गयी है और बरसात के अभाव में हरी सब्जियों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस बीच मंगलवार से ट्रांसपोर्टरों की शुरू हुई हड़ताल की वजह से बाहरी सब्जियों की आवक भी प्रभावित हुई है.
पिछले चार-पांच दिनों में ही हरी सब्जियों के दाम में पांच से दस रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. साथ ही टमाटर के दाम में अचानक तेजी आ गयी है. खुदरा बाजार में महज हफ्ते भर में टमाटर की कीमत में दोगुना इजाफा हो गया है. गुरुवार को खुदरा बाजार में टमाटर 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा था. सब्जी कारोबारियों की मानें, तो अगर गर्मी कम नहीं हुई और समय पर बरसात नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में सब्जियों के भाव में अभी और इजाफा हो सकता है. वैसे जगह के अनुसार सब्जियों के भाव में अंतर हो सकता है.
100 रुपये तक जा सकता है टमाटर का भाव
दो सप्ताह पहले 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक बिकने वाला टमाटर अब 50-60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. मुहल्लों में तो टमाटर की कीमतें 70 रुपये तक पहुंच गयी हैं, जबकि दो सप्ताह पहले थोक मंडी में टमाटर 10 से 15 रुपये किलो बिक रहा था.
अंटा घाट स्थित सब्जी के थोक विक्रेता रंजीत राय ने बताया कि आसपास के इलाकों से टमाटर की आवक लगभग समाप्त हो गयी है. जो आ रहा है वह एक दिन से अधिक नहीं टिक रहा है. इससे दुकानदारों को हर दिन नुकसान भी हो रहा है. अभी पटना की सब्जी मंडी में टमाटर फुलवारीशरीफ, भागलपुर और बेंगलुरु से आ रहा है.
गर्मी की वजह से बड़ी मात्रा में टमाटर खराब हो रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि आने वाले दिनों में टमाटर का भाव 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाये, तो किसी काे हैरानी नहीं होनी चाहिए. अभी तक रोज चार ट्रक आते थे, अब तीन-चार दिन में केवल एक या दो ट्रक आ पा रहे हैं. वहीं भाव बढ़ने से थोक विक्रेताओं ने आॅर्डर देना बंद कर दिया है.
फलों के दाम में भी वृद्धि
फलों के दाम में बीस से तीस रुपये प्रति किलो तक का इजाफा हो चुका है. आलू और प्याज की कीमत में भी इजाफा हुआ है. सब्जियों के बढ़ते भाव से आम लोग काफी परेशान हैं. मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता अनिल कुमार ने बताया कि अचानक गर्मी बढ़ने से मंडी में आवक कम हुई है. इससे हरी सब्जियों के थोक और खुदरा कारोबार पर फर्क पड़ा है. आनेवाले दिनों में महंगाई और बढ़ने की आशंका है. इसकेे अलावा ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का भी असर पड़ेगा.
कीमत (रुपये प्रति किलो में)
करैला 25-30
परवल 25-30
नेनुआ 25-30
भिंडी 20-25
बैगन 30-40
बोरा 35-40
कटहल 40-50
टमाटर 50-70
आलू 18-20
प्याज 16-18
तरबूज 30-40
पपीता 30-40
कद्दू 15-20 प्रति पीस
कच्चा केला 15-30 प्रति दर्जन
केला 20-40 प्रति दर्जन
नीबू 10 (2-3 पीस)
सेब 200-250
संतरा 100-150
अनार 130-150
लीची 60-80
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel