पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 71वें जन्म दिवस पर सोमवारकीदेर शाम उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती पटना के फुलवारी शरीफ स्थित परसा बाजार के मंगलीचक दलित बस्ती पहुंचीं. सांसदमीसाभारती ने दलित बस्ती के लोगों के साथ केक काटा और मिठाइयां बांट कर राजद सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया.
इस मौके पर मीसा भारती ने कहा, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गरीबों दलितों शोषित पीड़ितों के मसीहा हैं. दलितों से लालू जी सबसे ज्यादा प्यार करते है. राजद सुप्रीमो लालू जी हमेशा दलितों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहे और उनका कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलायी.
ये भी पढ़ें… तेज प्रताप और तेजस्वी संग राबड़ी ने मनाया लालू का जन्मदिन, एकजुटता का दिया संदेश
वहीं, बिहार प्रदेश महिला राजद की अध्यक्ष आभा लता ने कहा कि गरीबों का आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक स्तर ऊपर उठाने में लालू जी ने अपनी राजनीति को केंद्रित रखा. इस मौके पर मौजूद दलित बस्ती के लोगों के साथ ही राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद की लंबी उम्र वस्वस्थ्य रहने की ईश्वर से कामना की. इस अवसर पर आभा लता, दिनेश पासवान, संजीव यादव, तारकेश्वर चौधरी, कांग्रेस नेता कृष्णा प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें…राहुल गांधी समेत इन राजनीतिक दिग्गजों ने दी लालू को जन्मदिन की बधाई

