पटना : बिहार में पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी के बीच शादी की बातें भी खूब हो रही हैं. आगामी 12 मई को राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से शादी है. बिहार की सियासी फिजां के बीच इस शादी की चर्चा भी बड़े जोर-शोर से राजनीतिक गलियारों में गूंज रही है. तेज प्रताप ने किसे शादी का कार्ड दिया, किसे देने पहुंचे और किसको मिल चुका है. इसकी चर्चा चल रही है. हाल में लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर शादी में आने का न्योता दिया. वहीं अब तेज प्रताप यादव कार्ड लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पास पहुंच गये. तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी को कार्ड दिया और साथ में तस्वीर खिंचाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
तेज प्रताप ने सुशील मोदी को शादी का कार्ड दिया और कहा कि शादी में जरूर आइयेगा. कुछ महीने पूर्व यही तेज प्रताप उस दिन चर्चा में आये थे, जब उन्होंने सुशील मोदी के बेटे की शादी के दौरान उत्पात मचाने की धमकी दी थी. तब लालू यादव ने मामले को संभालते हुए सुशील मोदी से कहा था कि ऐसा कुछ नहीं होगा, वह निश्चिंत होकर शादी करायें. शादी का कार्ड देने के बाद तेज प्रताप ने ट्वीट किया कि बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपने विवाह का निमंत्रण दिया. लाख राजनीतिक और मनुवादी विद्वेष हम पर थोपी जाए, हम बहुजन समाज के लोग कृष्ण के वंशज हैं. हमारा दिल बहुत बड़ा है. इसमें सब के लिए जगह है.
बिहार के मा. उप-मुख्यमंत्री श्री @SushilModi जी को अपने विवाह का निमंत्रण दिया।
लाख राजनीतिक और मनूवादी विद्वेष हम पर थोपी जाए, हम बहुजन समाज के लोग कृष्ण के वंशज हैं। हमारा दिल बहुत बड़ा है इसमें सब के लिए जगह है। pic.twitter.com/AUzhI2DLGv
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 1, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्ड देने के बाद तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजनीति अपनी जगह है और सामाजिक संबंध अपनी जगह, राजनीति में सबकुछ चलता रहता है. यह शादी का माहौल है, वैसे में मैं उन्हें कार्ड देने के लिए आया, वह मेरे पिताजी के साथ पढ़े हैं. उनका लालू जी के साथ संबंध पुराना है. मोदी जी ने मेरी शादी में आने का वायदा किया है. सुशील मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी लोगों से मेरा पुराना संबंध रहा है. खुशी की बात है कि बिहार के दो राजनीति घराने संबंधों में बंधने जा रहे हैं. मैंने लालू यादव की सभी बेटियों की शादी में शामिल रहा हूं. सभी से मेरे आत्मीय संबंध हैं.
यह भी पढ़ें-
लालू के स्वास्थ्य पर सहानुभूति की सियासत, रिम्स में शिफ्टिंग के मुद्दे पर RJD उठायेगी यह राजनीतिक कदम, पढ़ें