20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राबड़ी इस बड़े कारण की वजह से सुरक्षा के मुद्दे को तूल दे रही हैं : सुशील मोदी

पटना : बिहारभाजपाके वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बार-बार नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखे जाने के कारणों को खोज निकाला है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि राबड़ी देवी सुरक्षा के मुद्दे को इस कारण की वजह से तूल दे रही हैं. […]

पटना : बिहारभाजपाके वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बार-बार नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखे जाने के कारणों को खोज निकाला है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि राबड़ी देवी सुरक्षा के मुद्दे को इस कारण की वजह से तूल दे रही हैं. सुशील मोदी का कहना है कि बेनामी संपत्ति के आरोपों को झेल रहा यह परिवार लोगों का ध्यान मूल मुद्दे से भटकाने के लिए इस तरह का काम कर रही हैं. मोदी ने कहा है कि एक तरफ राबड़ी देवी अपने और पूरे परिवार के लिए भारी-भरकम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोज मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखती हैं, और दूसरी तरफ दावा करती हैं कि वे लोगों के बीच रहती हैं, घर के दरवाजे रात में भी खुले रहते हैं और सुरक्षा के लिए तो उनके समर्थक ही काफी हैं.

सुशीलमोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बेनामी संपत्ति के कारण गरीबों का भरोसा टूटने पर सुरक्षा के मुद्दे को तूल दिया जा रहा है.सुशीलमोदी ने पूरे लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर तंज कसते हुए निशाना साधाहै. उन्होंने आगे लिखा है कि आयकर जांच से साफ है कि बालू के अवैध खनन, कालाबाजारी और कालेधन को सफेद करने का धंधा किनके राजनीतिक संरक्षण में चल रहा था? बालू के धंधे से जुड़ी ब्राडसन कंपनी के मालिक सुभाष यादव ने राबड़ी देवी के तीन फ्लैट खरीदे और लालू प्रसाद को 25 लाख रुपये कर्ज दिये. कुछ लोग पिछड़ों-वंचितों को धोखा देकर बालू से तेल निकालने में माहिर हो गये हैं.

सुशील मोदी ने आगे इस मसले पर लिखा है कि एनडीए सरकार ने चार साल में वंचित वर्ग के 5.7 करोड़ छात्रों को 15,918 करोड़ रुपये की छात्र वृत्ति सहायता प्रदान की. अब छात्रावासों में रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा और अतिपिछड़ा समुदाय के हर छात्र को बीपीएल दर पर महीने में 15 किलो अनाज भी दिया जाएगा. लाठी में तेल पिलाने…वालों ने वंचित वर्गों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. इससे पूर्व भी सुशील मोदी राबड़ी देवी और लालू यादव पर हमला बोलते रहे हैं. सुशील मोदी ने ही लालू परिवार के बेनामी संपत्ति से जुड़े मसलों को सबसे पहले उठाया था और उसके बाद महागठबंधन में रार मच गयी थी.

यह भी पढ़ें-
SSP मुजफ्फरपुर विवेक कुमार के आवास पर चल रही छापेमारी से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जानकर हो जायेंगे हैरान

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel