15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : क्राइम डे बना शुक्रवार, विभिन्न जिलों में बेखौफ अपराधियों ने की 6 लोगों की हत्या

पटना : बिहार के विभिन्न जिलों से अपराधियों के बेखौफ होने की दर्दनाक कहानी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को हुए आपराधिक घटनाओं में लगभग छह लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि इन हत्याओं के पीछे विभिन्न कारण निकलकर सामने आ रहे हैं. […]

पटना : बिहार के विभिन्न जिलों से अपराधियों के बेखौफ होने की दर्दनाक कहानी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को हुए आपराधिक घटनाओं में लगभग छह लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि इन हत्याओं के पीछे विभिन्न कारण निकलकर सामने आ रहे हैं. आपसी रंजिश और जमीन विवाद से लेकर बदला लेने के लिए यह हत्याएं की गयी हैं. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने आज वैशाली में दो, सारण में एक और मुंगेर जिले में एक की हत्या कर दी है. वहीं कटिहार में एक व्यक्ति के साथ जमुई से भी एक व्यक्ति के हत्या की सूचना मिल रही है.

सूचना के मुताबिक कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के शिवाडीह मुंडाटोला में एक महिला की हत्या कर दी गयी है. हत्या धारदार हथियार से की गयी है. बाद में महिला का शव एक पेड़ से लटका दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला के साथ हत्या से पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं दूसरी ओर मुंगेर जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक किसान है. अपराधी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गये. घटना बरियापुर थाना क्षेत्र के लोहची गांव की बतायी जा रही है.

वहींवैशाली में अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारने के बाद मृत समझकर सड़क किनारे फेंका. ग्रामीणों ने युवक को बेहोशी की हालत में छटपटाते देखा, फिर पुलिस को दी सूचना.घटना जन्दाहा थाना क्षेत्र के सोहर्थी डीह के पास कीबतायीजा रही है. वहीं दूसरी ओर जमुई में आपसी विवाद में पत्नी की पीट-पीटकरपति ने हत्या कर दी है. आरोपीपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना चंद्रमंडीह थाना के कर्णगढ़ इलाके की बतायी जा रही है.

वैशाली जिले के सोनपुर अनुमंडल के नयागांव डुमरी घाट पर गंगा के किनारे दो युवकों की हत्या कर फेंके गये शव मिलेहैं. दोनो को गोली मारी गई है. फिलहाल युवकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दूसरी ओर सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली-खजुरी मुख्य पथ पर खजुरी गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियों से एक शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी. वह स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहे थे. तभी बदमाशों ने बहरौली बाजार से ही पीछा कर उनके उपर जानलेवा हमला किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें-
पुलिस वैन से गर्भवती महिला की कुचलकर मौत, गाड़ी से शराब की बोतल और मुर्गा बरामद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel