18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna में कचरा कलेक्शन पर संकट: निगम के तीन में से एक वाहन खराब, Street Light एजेंसी का भी टेंडर खत्म

Patna News: पटना नगर निगम (PMC) में कचरा कलेक्शन व्यवस्था संकट में है. निगम के 523 कचरा वाहनों में से 196 वाहन खराब हो चुके हैं. 15 दिसंबर को होने वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में नए कचरा वाहनों की खरीद पर फैसला होगा. वहीं, टेंडर खत्म होने से स्ट्रीट लाइट मरम्मत प्रभावित है.

Patna News: पटना नगर निगम अब नये कचरा वाहनों की खरीद की तैयारी में है. 15 दिसंबर को होने वाली 18वीं सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन (Garbage Collection) के लिए नगर निगम (PMC) ने सभी अंचलों को मिलाकर शहर को 375 सेक्टर में बांटा है. साथ ही, सेक्टर के अनुसार कचरा वाहनों को तैनात किया गया है. परंतु, निगम के वाहनों के खराब होने से समय पर पहुंचने में भी दिक्कतें होती है. क्योंकि, लंबे समय से नये वाहनों की खरीद नहीं होने के कारण कई वाहन जर्जर हो चुके हैं.

बता दें कि, निगम (Patna Municipal Corporation) के पास कुल 523 कचरा वाहन हैं. इसमें 327 ही चलने लायक हैं. जबकि, 196 यानि करीब 37 फीसदी वाहन चलने लायक नहीं हैं. कई कचरा वाहनों में न तो नंबर प्लेट है और न ही बॉडी की स्थिति ठीक है, जिससे सड़कों पर चलते समय कचरा गिरता रहता है. आये दिन वाहनों के खराब होने की शिकायतें भी मिल रही हैं. लगातार पार्षदों की मांग के बाद अब इस दिशा में निर्णय लिया जायेगा.

निगम के 373 में 184 रही चलने लायक बचा क्लोज टिपर वाहन

नगर निगम (PMC) के पास कुल 373 क्लोज टिपर वाहन हैं, जिनमें से केवल 184 ही चलने लायक बचे हैं. इसके अलावा 150 सीएनजी क्लोज टिपर वाहन हैं, जिनमें 143 वाहन ही उपयोग में हैं. सीएनजी वाहन में केवल सात ही चलने लायक नहीं है. नूतन राजधानी और पाटलिपुत्र अंचल को 80-80 सेक्टर में बांटा गया है.

जबकि, पाटलिपुत्र अंचल में आधे से अधिक क्लोज टिपर वाहन खराब हो चुके हैं. मालूम हो कि इसी वर्ष सितंबर माह में मिशन विश्वकर्मा के तहत कचरा वाहनों की मरम्मत करायी गयी थी. लेकिन, निगम का कहना है कि रिपेयर पर काफी खर्च हो जाता है, इसलिए नये वाहन खरीदना अधिक व्यावहारिक होगा.

PMC में अंचलवार कचरा वाहनों की सूची

अंचल – क्लोज टिपर – सीएनजी टिपर – चलने लायक – सेक्टर
अजीमाबाद अंचल – 60 – 24 – 46 – 60
बांकीपुर अंचल – 59 – 24 – 53 – 60
कंकड़बाग अंचल – 55 – 22 – 50 – 55
नूतन राजधानी अंचल – 79 – 32 – 77 – 80
पाटलिपुत्र अंचल – 80 – 32 – 69 – 80
पटना सिटी अंचल – 40 – 16 – 32 – 40
कुल – 373 – 150 – 327 – 375

टेंडर एक्सटेंशन न होने से स्ट्रीट लाइट मरम्मत में बाधा

राजधानी में करीब 86 हजार स्ट्रीट लाइटें (Street Light) लगी हैं. इनके मेंटेनेंस और मरम्मत की जिम्मेदारी पटना नगर निगम (PMC) ने एजेंसी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) को दी है. तीन माह पहले एजेंसी का टेंडर समाप्त हो जाने के कारण मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है.इइएसएल का करीब 33 करोड़ रुपये भुगतान भी बकाया है. छठ के दौरान घाटों पर 300 से 350 नई लाइटें भी एजेंसी द्वारा लगाई गई थीं.

बकाया राशि के कारण एजेंसी को अपने विक्रेताओं और कर्मचारियों को भुगतान करने में परेशानी हो रही है, जिससे स्टाफ की संख्या घटकर लगभग 25 प्रतिशत रह गई है. जबकि मानक के अनुसार एक हजार लाइट पर एक टीम की आवश्यकता होती है. जानकारी के अनुसार, एजेंसी को छह माह का टेंडर एक्सटेंशन देने की तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel