15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का कहर और कोहरे की मार, पारा लुढ़का-13 से ज्यादा जिलों में हाई अलर्ट

Bihar Ka Mausam: राज्य में 15 दिसंबर से ठंड का असर तेज हो गया है. सुबह और रात के समय घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है. कई जिलों में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक सिमट गई है, जबकि तापमान गिरने से दिन में भी ठिठुरन बनी हुई है.

Bihar Ka Mausam: बिहार में सर्दी अब सिर्फ अहसास नहीं, बल्कि चुनौती बनती जा रही है. 15 दिसंबर को राज्य घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चादर में पूरी तरह लिपटा नजर आया. सुबह और रात के समय हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जब कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम होकर 50 से 200 मीटर तक सिमट गई.

IMD ने ठंड और कोहरे को लेकर 13 से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में हालात और गंभीर होने की चेतावनी दी है.

पटना से सीमांचल तक कोहरे का असर

राजधानी पटना समेत गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, बेगूसराय, नालंदा, जहानाबाद, औरंगाबाद, कैमूर और खगड़िया जैसे जिलों में सुबह-शाम मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.

कई इलाकों में सड़कें धुंध में गायब रहीं और वाहन चालकों को बेहद धीमी रफ्तार से सफर करना पड़ा. कोहरे के कारण पटना समेत कई शहरों में सड़क हादसों की घटनाएं भी सामने आईं, जबकि रेल यातायात पर इसका सीधा असर पड़ा और कई ट्रेनें घंटों देरी से चलीं.

तापमान गिरा, दिन में भी कंपकंपी

IMD के अनुसार, 15 दिसंबर को बिहार में न्यूनतम तापमान 8 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. राज्य के छह जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. ठंडी पछुआ हवाओं की वजह से दिन में भी सर्दी का असर बना हुआ है और धूप निकलने के बावजूद ठिठुरन कम नहीं हो रही.

17 दिसंबर के बाद और बिगड़ सकते हैं हालात

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 17 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में और स्पष्ट होगा. इसके चलते 22 दिसंबर तक शीतलहर और ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बनने की आशंका है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम और तीखा यू-टर्न ले सकता है, जिससे ठंड अपने चरम पर पहुंच सकती है. खासतौर पर उत्तर और मध्य बिहार के जिलों में ठंड का असर ज्यादा महसूस होने की संभावना है.

Image 170 1
बिहार मौसम सेवा केंद्र का अलर्ट

हवा भी बनी परेशानी, AQI खराब

कोहरे के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता भी चिंता बढ़ा रही है. पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 151 से 333 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जिससे ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार लोगों पर पड़ रही है. कमजोर और बुजुर्ग लोगों के लिए यह स्थिति खास तौर पर जोखिमभरी मानी जा रही है.

मौसम विभाग की अपील-सावधानी ही बचाव

मौसम विभाग ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. सुबह और रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचने, वाहन चलाते वक्त फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और गति नियंत्रित रखने की सलाह दी गई है. बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाने और घर के अंदर रखने पर जोर दिया गया है.

Also Read: अब सांस लेने पर होगी मौत! दिल्ली का AQI 460 के पार; क्या बंद हो सकते हैं स्कूल?

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel