Year Ender 2025: साल 2025 टीवी और ओटीटी के लिए जबरदस्त रहा. हर तरफ रियलिटी शोज का शोर था, कहीं ड्रामा तो कहीं दिमाग का खेल. दर्शकों ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को दिल खोलकर प्यार दिया और आखिरकार कई नए चैंपियंस सामने आए. ‘बिग बॉस’ से लेकर ‘द ट्रेटर्स’ तक, आइए नजर डालते हैं साल 2025 के 5 सबसे बड़े रियलिटी शोज के विजेताओं और उनकी यादगार जीत पर.
(1). बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना
2025 का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ खूब सुर्खियों में रहा. हफ्तों तक चले झगड़े, दोस्ती और इमोशनल मोमेंट्स के बाद आखिरकार टीवी के जाने-माने एक्टर गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को हुआ, जहां सलमान खान ने उन्हें विजेता घोषित किया. गौरव को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये कैश और एक लग्जरी कार मिली. फर्स्ट रनर-अप फरहाना भट्ट और सेकेंड रनर-अप प्रणित मोरे को पीछे छोड़ते हुए गौरव ने अपनी सादगी और समझदारी से दर्शकों का दिल जीत लिया.
(2). इंडियन आइडल 15 विनर मानसी घोष
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ में इस साल मानसी घोष ने अपनी आवाज का जादू चलाया. हर परफॉर्मेंस में इमोशन और दमदार सुरों के साथ उन्होंने जजों और ऑडियंस को इंप्रेस किया. जीत के बाद मानसी को ट्रॉफी, 25 लाख रुपये की इनामी राशि, सिंगिंग कॉन्ट्रैक्ट और एक नई कार मिली. इस जीत ने उन्हें देश की नई सिंगिंग सेंसेशन बना दिया.
(3). सुपर डांसर चैप्टर 5: आध्याश्री उपाध्याय-सुकृति पॉल
डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में इस बार इतिहास रच गया. कड़ी टक्कर और वोटिंग के बाद जजों ने पहली बार दो विजेताओं का ऐलान किया. आध्याश्री उपाध्याय और सुकृति पॉल दोनों को संयुक्त रूप से विजेता बनाया गया. 12 अक्टूबर 2025 को हुए ग्रैंड फिनाले में दोनों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया. दोनों को ट्रॉफी के साथ 10-10 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई.
(4). द ट्रेटर्स इंडिया: उर्फी जावेद और निकिता लूथर
करण जौहर के होस्ट किए गए ओटीटी शो ‘द ट्रेटर्स इंडिया’ ने दर्शकों को सस्पेंस से भर दिया. पहले सीजन में उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने जबरदस्त दिमागी खेल दिखाया. दोनों ने मिलकर आखिरी ट्रेटर हर्ष गुजराल को पहचान कर बाहर किया और जीत अपने नाम की. जुलाई 2025 में हुए फिनाले में इस जोड़ी ने कुल 70.5 लाख रुपये की इनामी राशि जीती और शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स साबित हुईं.
(5). राइज एंड फॉल विनर अर्जुन बिजलानी
ओटीटी रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’, जिसे अशनीर ग्रोवर ने होस्ट किया, उसमें अर्जुन बिजलानी ने शानदार सफर तय किया. शो की खास थीम ‘पेंटहाउस और बेसमेंट’ में अर्जुन ने वर्कर के तौर पर शुरुआत की और धीरे-धीरे अपनी चालों से रूलर बन गए. फिनाले में उन्होंने आरुष भोला और अरबाज पटेल को हराकर ट्रॉफी जीती. जीत के साथ अर्जुन को 28 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली.

