7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : रात में हुई बारिश, ओले भी पड़े, 1 दिन में 5 डिग्री से अधिक गिरा पारा, आज भी बारिश की संभावना

पटना : शहर की आबोहवा में शुक्रवार को अचानक बदलाव हुआ. दिन भर चली ठंडी हवा के बाद रात में तेज बारिश के साथ छोटे-छोटे ओले भी पड़े. हालांकि ओले महज एक दो मिनट गिरे. इसके मौसम ठंडा होने से लोगों ने राहत की सांस ली. गुरुवार चार साल में मार्च महीने का सबसे गर्म […]

पटना : शहर की आबोहवा में शुक्रवार को अचानक बदलाव हुआ. दिन भर चली ठंडी हवा के बाद रात में तेज बारिश के साथ छोटे-छोटे ओले भी पड़े. हालांकि ओले महज एक दो मिनट गिरे. इसके मौसम ठंडा होने से लोगों ने राहत की सांस ली.
गुरुवार चार साल में मार्च महीने का सबसे गर्म दिन रहा था. लेकिन मौसम में बदलाव का असर शुक्रवार को दिन से शुरू हो गया. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी सहित पूरे राज्य के तापमान में गिरावट आयी. शुक्रवार को तापमान में 5.2 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज किया गया.
वहीं, रात में बारिश के बाद मौसम में और बदलाव आया. रात के करीब 9:45 बजे से बारिश की शुरुआत हुई और करीब 15 मिनट तक बारिश होती रही. गुरुवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज भी बारिश की संभावना
पटना : मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो तीन दिनों यानी दो अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इस दौरान कहीं बारिश तो कहीं तेज रफ्तार वाली हवा चलने और ओला पड़ने की भी संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को भी बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ ओले पड़े. इसके लिए नाॅर्थ वेस्ट, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, नाॅर्थ सेंट्रल इलाके में मौसम गड़बड़ रहने की आशंका है.
एक्सपर्ट व्यू
तापमान में स्थायी एक या आधे डिग्री की बढ़ोतरी नदियों की स्थिति पर बड़ा प्रभाव डालती है. वाष्पीकरण बढ़ता है. निश्चित तौर पर गंगा और दूसरी नदियों में कुछ स्थायी बदलाव दिखाई दे रहे हैं. तापमान के अलावा गंगा के बहाव में भी कमी आयी है, जिससे पानी घटा है. नदी के कैमचेंट में स्थायी निर्माण के चलते भी पानी कम हुआ है. दशा को सुधारने के लिए नदी का वैज्ञानिक प्रबंधन करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें