15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : नहाय-खाय के साथ आज से शुरू होगी चार दिवसीय चैती छठ, ये घाट खतरनाक यहां भूल के भी न जाएं

पटना : लोक आस्था के चार दिवसीय चैती छठ व्रत की शुरुआत 21 मार्च, बुधवार बुधवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हाे जायेगा. व्रत 24 को प्रात:कालीन अर्घ के साथ समाप्त होगा. 21 को व्रती गंगा स्नान के बाद अरवा चावल और कद्दू की बनी सब्जी के साथ चने की दाल का प्रसाद बना कर […]

पटना : लोक आस्था के चार दिवसीय चैती छठ व्रत की शुरुआत 21 मार्च, बुधवार बुधवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हाे जायेगा. व्रत 24 को प्रात:कालीन अर्घ के साथ समाप्त होगा.
21 को व्रती गंगा स्नान के बाद अरवा चावल और कद्दू की बनी सब्जी के साथ चने की दाल का प्रसाद बना कर सूर्य भगवान को भाेग लगायेंगे. इसके बाद व्रती उस प्रसाद को ग्रहण कर नहाय-खाय का व्रत पूरा करेंगे. 22 को गुरुवार के दिन व्रती दिन भर निर्जला उपवास रखेंगे और सायंकालीन खीर व रोटी का भोग लगा कर खरना का अनुष्ठान पूरा करेंगे. इसके बाद 23 काे 36 घंटे का निराहार आरंभ हो जायेगा. 23 को छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. सुबह से व्रती गुड़ आैर आटे के ठेकुआ का प्रसाद बना शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. अगली सुबह शनिवार को व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके साथ ही चैती छठ का समापन हो जायेगा. इधर छठ को लेकर पूजन सामग्री सूप, दउरा व चूल्हा आदि का बाजार सज चुका है. वहीं, घाटों पर भी सफाई और सुरक्षा व्यवस्था हो रही है.
डीएम ने घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा का लिया जायजा
पटना : चैती छठ को लेकर गंगा घाटों की तैयारी की जा रही है. अभी भी कई घाट अधूरे हैं, हालांकि कई घाटों पर काम पूरा कर लिया गया है. मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने कई घाटों का निरीक्षण किया. दीघा के पाटीपुर से लेकर कलेक्ट्रेट घाट के हालात को देखा गया. शहर में कुल 15 घाट बेहतर बने हैं. जिलाधिकारी ने कुर्जी घाट के निरीक्षण के बाद कहा कि घाट छठ के लिए बेहतर नहीं है. इस घाट को बंद कर दिया गया.
अाठ तालाबों पर होगी छठ : छठ के लिए आठ तालाबों की तैयारी की गयी है. इसमें मानिकचंद तालाब, बीएमपी 05 स्थित तालाब, कच्ची तालाब, गर्दनीबाग स्थित पंच मंदिर तालाब तथा संजय गांधी जैविक उद्यान स्थित तालाब. जिलाधिकारी ने छठ व्रतियों से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षित घाट पर ही अर्घ्य चढ़ाएं.
ये घाट हैं सुरक्षित
दीघा पाटीपुल घाट, दीघा गेट नंबर 92 घाट एवं दीघा गेट नंबर 93 घाट, सूर्य मंदिर गेट नंबर 83 घाट, मखदूमपुर घाट, गेट नंबर 88 घाट, एलसीटी घाट, बास घाट अंश, कलेक्ट्रेट घाट एवं महेन्द्रु घाट, का दियारा क्षेत्र, गांधी घाट, लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, बालू घाट, घघा घाट, रोशन घाट, जगन्नाथ घाट, किला घाट, चौधरी टोला घाट, देवराहा बाबा घाट, राजा घाट, गाय घाट, भद्र घाट, महाराज घाट एवं महावीर घाट.
ये घाट असुरक्षित
शिवा घाट, कुर्जी मोड़ घाट,मीनार घाट, पटना कॉलेज घाट, पथरी घाट, काली घाट अंश, मीनार घाट, दुजरा पहलवान घाट, बांकीपुर क्लब घाट, मिरचाई घाट, खालेकंला घाट, नया पंचमुखी घाट, जजेज कोर्ट घाट, अदालतगंज घाट, वंसी घाट, टी.एन. बनर्जी घाट, नौजर घाट, मिटन घाट, केशवराय घाट, पीर दमडि़या घाट, कंगन घाट, सीता घाट एवं सिढ़ी घाट.
पीएमसीएच और एनएमसीएच में तैनाती
जिलाधिकारी ने असैनिक शल्य चिकित्सक सह चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीएमसीएच व एनएमसीएच सहित सभी निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी यांत्रिक पटना द्वारा नदी घाटों पर पेयजल की उपलब्धता के लिए टैंकरों की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. रामनवमी एवं चैती छठ के अवसर पर छठ घाटों, पहुंच पथ, हनुमान मंदिर, जीपीओ गोलंबर, डाकबंगला चौराहा एवं शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर निर्बाध विद्युत की आपूर्ति की जायेगी.
आज बंद रहेगा पीपा पुल
छठ को लेकर बुधवार को पीपा पुल बंद रहेगा. इसमें हाजीपुर से पटना और पटना से हाजीपुर के लिए सुबह 06:00 बजे से 11:00 बजे दिन तक के लिए बंद रहेगा. इसके अलावा सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel