15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4 लग्जरी कार, अरुणाचल प्रदेश और 12 लोगों के गिरफ्तार होने के पीछे का पूरा सच, जानें

भागलपुर : भागलपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस लगातार विदेशी शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के पीछे लगी हुई थी, लेकिन कामयाबी रविरार को मिली. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित बाबुपुर मोड़ के झंझरी पुल के पास से एक ट्रक पर लदे 450 पेटी विदेशी शराब समेत चार लग्जरी गाड़ियों […]

भागलपुर : भागलपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस लगातार विदेशी शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के पीछे लगी हुई थी, लेकिन कामयाबी रविरार को मिली. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित बाबुपुर मोड़ के झंझरी पुल के पास से एक ट्रक पर लदे 450 पेटी विदेशी शराब समेत चार लग्जरी गाड़ियों को जब्त करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी मनोज कुमार ने पुलिस को मिली इस उपलब्धि की रविवार शाम पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी.

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये शराब कारोबारियों के मोबाइल नंबर को पिछले कुछ दिनों से सर्विलांस पर रखा गया था. इसके बाद शनिवार शाम से ही सभी शराब कारोबारियों का लोकेशन एक साथ मिलने लगा. मोबाइल लोकेशन के आधार पर शाम से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ियों के नंबर को निकाल लिया. लोकेशन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को ही उक्त ट्रक से माल की डिलिवरी दी जानी थी, पर सही ठिकाना नहीं मिल पाने पर देर रात तीन बजे बहादुरपुर झंझरी पुल के पास शराब डिलिवरी का स्पॉट बनाया गया. वहां ट्रक लगवाकर सभी शराब माफियाओं को डिलिवरी के लिए बुलाया गया था. ट्रक से माल अनलोड शुरू ही किया गया था कि पुलिस ने मौका देख उक्त सभी 12 माफियाओं को गिरफ्तार करते हुए ट्रक और उसपर रखी शराब की खेप, चार लगजरी वाहनों को जब्त कर लिया.

इस अभियान में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें ज्योति विहार कॉलोनी निवासी सत्यम शिवम सुंदरम, भीखनपुर गुमटी नंबर 2 निवासी पिंटू कुमार, खगड़िया भरतखंड निवासी रोहित कुमार, मधुबनी के मधवापुर निवासी जयनाथ यादव, ज्योति विहार कॉलोनी निवासी शिवम कुमार, बेगूसराय के सुशील नगर निवासी संतोष कुमार यादव, नवगछिया के सोनवर्षा निवासी विभूति चौधरी, सबौर निवासी चंदन कुमार यादव, असरगंज स्थित मासुमगंज निवासी बमबम कुमार, नवगछिया के सोनवर्षा निवासी राजा कुमार शामिल हैं.

जब्त वाहन और सामान में मारुति अर्टिगा कार (बीआर 10 पीए 3565), होंडा सिटी कार (डब्ल्यूबी 02 जेड 5484), महिंद्रा स्कॉर्पियो सफेद कार (बीआर 10 पीएम 1241), महिंद्रा स्कॉर्पियो मरून कार (बीआर 02 पीए 8554), ट्रक (एनएल 02 एन 5953), बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (बीआर 10 के 0918), 450 कार्टून अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश निर्मित विदेशी शराब, 17 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.

यह भी पढ़ें-
बिहार : …जब पिटाई से नाराज महिला बंदियों ने की भूख हड़ताल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel