19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : दानापुर के सुबोध गुप्ता से मिलेंगे फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों, फ्रांस के प्रतिष्ठित पुरस्कार से हुए सम्मानित

पटना : फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारतीय मूल के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार सुबोध गुप्ता से रविवार को गुड़गांव में मुलाकात की. मैक्रों चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. गुड़गांव के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार के मुताबिक, ‘‘यह एक निजी दौरा होगा. फ्रांसीसी राष्ट्रपति कलाकार सुबोध गुप्ता से मुलाकात करेंगे और सेक्टर-14 में औद्योगिक क्षेत्र स्थित […]

पटना : फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारतीय मूल के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार सुबोध गुप्ता से रविवार को गुड़गांव में मुलाकात की. मैक्रों चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. गुड़गांव के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार के मुताबिक, ‘‘यह एक निजी दौरा होगा. फ्रांसीसी राष्ट्रपति कलाकार सुबोध गुप्ता से मुलाकात करेंगे और सेक्टर-14 में औद्योगिक क्षेत्र स्थित उनकी कार्यशाला सह निर्माण इकाई देखा.’ उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.’

कौन हैं सुबोध गुप्ता

गुप्ता का जन्म वर्ष 1964 में बिहार के राजधानी के पास स्थित खगौल में हुआ था. उन्होंने कला एवं शिल्प महाविद्यालय, पटना से (1983-1988) अध्ययन किया. स्टेनलेस स्टील उनका विशेषज्ञ माध्यम है, लेकिन उन्होंने कांस्य, संगमरमर, पीतल और लकड़ी में भी सुंदर कृतियां निर्मित की हैं. उनकी कृतियों को पूरे विश्व में प्रतिष्ठित संग्रहालयों, कला मेलों में प्रदर्शित किया गया है. कला के क्षेत्र में योगदान के लिए गुप्ता को ‘शेवेलियर डि लोर्ड रे आर्ट्स एट लेट्रेस’ से सम्मानित किया गया, जो कि फ्रांस के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है. वर्ष 2012 में सुबोध गुप्ता ने दिल्ली के सर्वाधिक रिहायशी इलाके लुटियंस के सुंदर नगर में 865 वर्ग यार्ड प्लॉट में बने 100 करोड़ के बंगले को खरीद कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel