पटना : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार विधानमंडल में विधान परिषद का नजारा भी कुछ बदला-बदला सा था. परिषद में प्रतिपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रोजाना की तरह कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंची, लेकिन गेट पर खड़े राजद के विधान पार्षदों ने उनका स्वागत कुछ इस तरह किया कि मीडियाकर्मी तस्वीर लेने के लिए धक्का मुक्की करने लगे. जी हां, राबड़ी देवी को इस मौके पर पार्षदों ने गुलाब देकर उनका स्वागत किया. राजद के विधान पार्षदों ने परिषद के गेट पर राबड़ी देवी को रोक कर उन्हें गुलाब का गुलदस्ता दिया.
दूसरी ओर इस मौके पर बिहार विधानमंडल की सभी महिला सदस्यों ने जहां आरक्षण की मांग को लेकर सदन के अंदर और बाहर हंगामा किया. वहीं दूसरी ओर राजद विधायक महिलाओं के समर्थन में नारेबाजी करते रहे. राजद के विधायक भोला यादव ने तो बिहार में किसी महिला को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग कर दी.
उसके बाद बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह पर कोर्ट द्वारा जारी किये गये नोटिस को लेकर विधानमंडल में हंगामा जारी रहा. बिहार की राजनीति में अंजनी बाबू का मुद्दा सदन से लेकर सड़क तक गरमाया हुआ है. सदन के बाहर और अंदर अंजनी कुमार सिंह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हंगामा जारी रहा.
उधर, इससे पूर्व भी इस मुद्दे पर राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि नीतीश कुमार की नैतिकता और उनकी आत्मा मर चुकी है. नीतीश कुमार की आत्मा केवल तेजस्वी यादव और लालू को लेकर जागती है. अंजनी कुमार सिंह के मामले को लेकर राजद के सदस्यों ने परिषद और विधानसभा के गेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तत्काल पद से हटाने की बात कही.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी ने नीतीश को दी सीएम चंद्रबाबू नायडू का उदाहरण देते हुए यह सलाह, राजनीति तेज