10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BUDGET SESSION : नये अवतार में आर्थिक सर्वेक्षण बिहार विधानसभा में पेश, दूसरे खंड में सरकार की उपलब्धियां शामिल

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ. बजट सत्र के पहले दिन उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री बिहार आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. सुशील मोदी मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट भी पेश करेंगे. बिहार का बजट पौने दो लाख करोड़ से अधिक होने की संभावना जतायी जा रही है. यह पिछले […]

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ. बजट सत्र के पहले दिन उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री बिहार आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. सुशील मोदी मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट भी पेश करेंगे. बिहार का बजट पौने दो लाख करोड़ से अधिक होने की संभावना जतायी जा रही है. यह पिछले बजट की तुलना में 15 से 20 हजार करोड़ अधिक का होगा. इससे पहले बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अभिभाषण से हुई. उन्होंने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं.

वित्त मंत्री सुशील मोदी ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. इस बार का आर्थिक सर्वेक्षण नये अवतार में पेश किया गया है. यह दो खंडों में है. खंड-1 में अल्पकालिक से लेकर मध्यकालिक परिप्रेक्ष्य में बिहार की अर्थव्यवस्था की तस्वीर पेश की गयी है. वहीं, खंड-2 में सांख्यिकी परिशिष्ट के साथ राज्य सरकार की कुछ हाल की उपलब्धियां दी गयी हैं.

बजट सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना है. एक ओर पक्ष जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा पेश करते हुए कार्यवाही को अंजाम देगी, व हीं विपक्ष मुजफ्फरपुर हादसे समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगी. बजट सत्र को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं. विधानमंडल परिसर के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. सुरक्षा में 360 दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है.

12 : 56 PM : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर राज्यपाल से मिलने के लिए रवाना.

12 : 50 PM : नये अवतार में आया वर्ष 2017-18 का आर्थिक सर्वेक्षण. इस बार दो खंडों में आर्थिक सर्वेक्षण आया है. खंड-1 में अल्पकालिक से लेकर मध्यकालिक परिप्रेक्ष्य में बिहार की अर्थव्यवस्था की तस्वीर पेश की गयी है. वहीं, खंड-2 में सांख्यिकी परिशिष्ट के साथ राज्य सरकार की कुछ हाल की उपलब्धियां दी गयी हैं.

12 : 45 PM : वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने पेश किया बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण

12 : 38 PM : कार्यमंत्रणा समिति गठित. समिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल.

12 : 28 PM : सभी माननीय सदस्य बिहार के विकास में योगदान के साथ सदन को चलाने में मदद करेंगे. सभी माननीयों सदस्यों को धन्यवाद…

12 : 26 PM : दो अक्तूबर, 2017 से दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है.

12 : 26 PM : पूर्ण शराब बंदी के साथ नशे के खिलाफ बिहार अभियान चला रहा है.

12 : 25 PM : राज्य में पर्यटन विकास की प्रक्रिया चल रही हैं.

12 : 24 PM : शुकराना समारोह सफलता पूर्वक मनाया गया. शुकराना समारोह से बिहार की अंतरराष्ट्रीय छवि बनी है.

12 : 23 PM : मिथिला कला क्षेत्र मिथिला में स्थापितकिया जा रहा है. सहरसा में मंडन मिश्र धाम बनाया जा रहा है.

12 : 22 PM : बापू के संदेश को घर-घर पहुंचाया जा रहा है. चंपारण से जुड़े स्थलों का विकास किया जा रहा है.

12 : 21 PM : बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

12 : 20 PM : सभी निबंधन कार्यालयों को इंटरनेट और ऑनलाइन से जोड़ दिया गया है.

12 : 14 PM : महादलित इलाकों में सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है. 80 आवासीय विद्यालय दलितों के लिए चल रहे हैं. 13 अभी और बनाये जा रहे हैं.

12 : 13 PM : सभी जिला मुख्यालयों में अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है. 5668 कब्रिस्तानों की घेराबंदी हो गयी है.

12 : 12 PM : ओल्ड एज होम बिहार के पांच जिलों में चल रहा है.

12 : 11 PM : 13 लाख 85 हजार दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किया गया है.

12 : 09 PM : 2 लाख 66 हजार बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से भोजन और पैसे दिये गये हैं.

12 : 08 PM : पांच वर्षीय आपदा जोखिम योजना के तहद आपदा पीड़ितों को राहत देने का काम चल रहा है.

12 : 07 PM : खादी के लिए 2100 आधुनिक चरखे का वितरण किया गया है.

12 : 06 PM : 55 इकाइयों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया गया है.

12 : 06 PM : स्मार्ट सिटी के चयनित बिहार के शहरों में विकास कार्य चल रहा है.

12 : 05 PM : 4 लाख 81 हजार आवास विहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कार्य गया है.

12 : 04 : 23 लाख 84 हजार परिवारों को रोजगार मुहैया कराया गया है.

12 : 03 PM : 1676 किलोमीटर तटबंध का निर्माण कर सिंचाई को बढ़ावा दिया जायेगा.

12 : 00 PM : मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत सब्जियों के बिक्री हेतु नयी योजना लायी जा रही है.

11 : 59 AM : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना पटना में की गयी है. यहां उच्च कोटि के पशुपालन और पशुधन के विकास के बारे में बताया जा रहा है.

11 : 58 AM : राज्य में मछली के अंडे के उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सदृढ़ करने के लिए बिहार सरकार कार्यक्रम चलाने जा रही है.

11 : 55 AM : 60918 नये ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं.

11 : 54 AM : 47 ग्रिडों का संचरण कर उसकी ऊर्जा में वृद्धि का कार्यक्रम चल रहा है.

11 : 54 AM : 15132 करोड़ की लागत से नई ताप विधुत परियोजना को शुरू किया जा रहा है

11 : 53 AM : बिजली के क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास शुरू हुआ है. उत्पादन क्षमता 4800 मेगावाट ले जाने का लक्ष्य है.

11 : 52 AM : बारामासी सड़कों का निर्माण चल रहा है

11 : 51 AM : लोहिया पथ चक्र बेली रोड पर बन रहा है.

11 : 49 AM : मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष के तहत लोगों को सहायता दी गयी है.

11 : 48 AM : 252 करोड़ की लागत से स्वास्थ के लिए कई योजनाओं को शुरू किया गया है.

11 : 46 AM : 85 प्रतिसत बच्चे स्कूलों में जा रहे हैं.

11 : 45 AM : किशनगंज और बांका में नये पॉलीटेक्निक कॉलेज खोले गये हैं.

11 : 44 AM : शहरी क्षेत्र में 14 लाख 8 हजार शौचालय का निर्माण कराया गया है.

11 : 43 AM : शहरी क्षेत्र के 3517 वार्डों में नल का जल और अन्य योजनाओं पर काम किया जा रहा है.

11 : 41 AM : 300 सरकारी विद्यालयों विशव विदलयो में मुफ्त इंटरनेट दिया गया है. पेयजल निश्चय योजना को पूर्ण किया जा चुका है. 3856 वार्डों में काम चल रहा है.

11 : 40 AM : बिहार विकास मिशन के तहत बिहार में आर्थिक हाल युवाओं को बल और कौशल विकास मिशन और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और उन्हें आर्थिक सहायता दी जा रही है. 856 स्टार्ट अप को चिह्नित किया गया है.

11 : 39 AM : 8 लाख समूह सदस्यों का बीमा करवाया गया है.

11 : 38 AM : 3672 महिलाओं की बिहार पुलिस में नियुक्ति हुई है.

11 : 37 AM : राज्य सरकार कुशल वित्तीय प्रबंधन करती है.

11 : 36 AM : लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन आमलोगों की समस्याओं को सरकारी स्तर पर लागू करने के लिए किया जा रहा है. राज्य का योजना आकार बढ़ा है.

11 : 33 AM : आय से अधिक संपत्ति के विरोध 17 लोक सेवकों की संपत्ति जब्त की जा रही है.

11:33 AM : भ्रष्टाचार के विरोध में जीरो टोलरेंस कई नीति है

11:32 AM : कई पदों पर बहाली चल रही है

11:32 AM : पुलिस बल की संख्या को मानक बल तक पहुंचने के लिए पुलिसकर्मियों की बहाली चल रही है

11:32 AM : 24 से 28 प्रतिशत डकैती और लूट में कमी आयी है

11:31 AM : अपराध की संख्या में कमी आयी है

11:31 AM : राज्य में सरकार कानून वेवस्थस के क्षत्र में बहुत काम कर रही है

11:30 AM : भयमुक्त समाज का निर्माण कर अपराधमुक्त बिहार बना रही है

11:30 AM : राज्य सरकार युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है

11:30 AM : सभी वर्गों को सर्च लेकर चलेंगे सरकार

11:29 AM : राज्यपाल का अभिभाषण शुरू

11:29 AM : राज्यपाल ने आसन ग्रहण किया

11:29 AM : थोड़ी देर में शुरू होगा अभिभाषण

11:29 AM : मुख्यमंत्री भी पहुंचे, सदन के अंदर राष्ट्रगान शुरू

11:29 AM : सदन के अंदरराज्यपाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें