एसएलबीसी की बैठक में अहम फैसला, हर जिले में एक शाखा होगी इसके लिए निर्धारित
पटना : राज्य में इन दिनों बैंकों में सिक्के नहीं लेने की समस्या बड़े स्तर पर सामने आ रही है. इसके मद्देनजर राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी के कहने पर सभी बैंकों में सिक्के लेने के लिए एक अलग व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत सभी जिले में किसी बैंक की एक शाखा को चिह्नित किया जायेगा और एक निश्चित समय निर्धारित करके सिक्कों को लिया जायेगा. सुशील मोदी ने सभी बैंकों से इसकी जल्द व्यवस्था करने को कहा .
छात्रों को पैसे ट्रांसफर करने में आ रही दिक्कत छात्रों को अब पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति समेत तमाम योजनाओं के रुपये डीबीटी के तहत सीधे उनके बैंक खातों में ही ट्रांसफर किये जाते हैं. लेकिन ये रुपये छात्रों के खाते तक पहुंचने में महीनों लग जाते हैं. दो करोड़ से ज्यादा बच्चों के खाते बैंक में खुल चुके हैं. फिर भी यह समस्या आ रही है. इसका समाधान करने के लिए एक कमेटी का गठन करने का निर्देश डिप्टी सीएम ने दिया. इसकी पहली बैठक मार्च के पहले सप्ताह में होगी.