22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JDU की तेजस्वी को लंबी-चौड़ी सलाह, न्याय यात्रा के दौरान करें यह काम

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव की राजनीतिक विरासत संभालने के प्रयास में जुटे तेजस्वी यादव न्याय यात्रा पर हैं. न्याय यात्रा को लेकर तेजस्वी पर लगातार विपक्ष हमलावर है और उनसे यात्रा के मायने पूछ रहा है. इसी क्रम में जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने […]

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव की राजनीतिक विरासत संभालने के प्रयास में जुटे तेजस्वी यादव न्याय यात्रा पर हैं. न्याय यात्रा को लेकर तेजस्वी पर लगातार विपक्ष हमलावर है और उनसे यात्रा के मायने पूछ रहा है. इसी क्रम में जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहाहै कि राजद के प्रमुख लालू प्रसाद जी जहां रांची में जेल की सजा काट रहे हैं,वहीं उनके पुत्र और दागी युवराज तेजस्वी यादव आज से कटिहार जिले से अपनी कथित न्याय यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं.

जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जदयू ने राबड़ी देवी से उन जिलों के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसका दौरा तेजस्वी यादव करने वाले हैं. जदयू ने पूछा था कि वह अपने शासनकाल के दौरान का हिसाब दें. परंतु उनकी मजबूरी हो सकती है कि उन्होंने अब तक हिसाब नहीं दिया. राजद वर्तमान शासनकाल की तुलना में धरातल और तथ्यों के मामले में कहीं नहीं ठहरता. ऐसे में जदयू उन्हें हकीकत से रूबरू करवा रही है. आशा है कि इन आंकड़ों से राजद के नेताओं के आंख पर से पट्टी हटेगी और तेजस्वी जी अपनी इस यात्रा में उन जिलों में अपनी बेनामी संपत्ति का भी खुलासा करेंगे,जिस जिले में वे जायेंगे.

नीरज कुमार ने कहा कि कटिहार जिले में राजद के15साल के शासनकाल में जहां हत्या के1,147मामले विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे. वहीं डकैती के633मामले,सेंधमारी के1,402मामले,फिरौती के लिए अपहरण के26,रॉबरी के587,दंगा के 3,980मामले और सड़क डकैती के83मामले दर्ज हुए थे. इसके विपरीत नीतीश कुमार जी के12वर्ष के मुख्य मंत्रित्च काल में हत्या के882,डकैती के212,सेंधमारी के745,फिरौती के लिए अपहरण के12,रॉबरी के355,दंगा के2,627मामले तथा सड़क डकैती के मात्र45मामले ही दर्ज हुए हैं.

उन्होंनेकहा कि बिहार के लोग जानते हैं कि राजद के शासनकाल में सड़कों की हालत क्या थी?और इसमें अब कितनी सुधार हुई है. तेजस्वी जी,आप भी यात्रा के बाद लौटकर यह बताएंगे कि आप कितने घंटे में पटना से कटिहार पहुंच गये. नीतीश जी के कार्यकाल में कटिहार जिले में2,264किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जबकि1,745किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 518 किलोमीटर निर्माणाधीन है. इसी तरह1,700किलोमीटर पथ प्रस्तावित हैं.

नीरजकुमार ने कहा कि अल्पसंख्यकों की दुहाई देने वाले राजद के नेताओं को यह भी जानना जरूरी है कि नीतीश जी की सरकार ने कटिहार जिले में अब तक112कब्रिस्तानों की घेराबंदी करवा चुकी है,जबकि आपके सरकार ने इस योजना को प्रारंभ करने की सोची तक नहीं थी. इसी तरह युवाओं में हुनर के लिए कुशल युवा कार्यक्रम के तहत5,250युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है तथा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना के तहत1,458लोगों को भत्ता दिया जा रहा है. छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत105छात्रों को बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराये जा चुके हैं.

नीरज ने कहा कि तेजस्वी जी,राजद के शासनकाल के शिक्षा व्यवस्था की स्थिति की भी चर्चा आप अपनी यात्रा के दौरान करें. यह भी बिहार के लोगों से न्याय होगा. राजद के शासनकाल में चरवाहा विद्यालय खोला जा रहा था. कटिहार जिले में2005-06में कुल स्कूलों की संख्या जहां1,281और शिक्षकों की संख्या 5180 थी. वहीं, 2015-16में स्कूलों की संख्या बढ़कर2,168व शिक्षकों की संख्या14,509हो गयी है. इसी तरह स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या में2005-2006में जहां3,46,003थी वहीं2015-16में यह संख्या7,28,845हो गयी,जो उस समय से करीब दोगुनी है.

कटिहार जिले में नीतीश जी के शासनकाल में20उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हुए जबकि30मध्य से माध्यमिक विद्यालय बनें. इसी तरह मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत21,419छात्रों को राशि दी गयी. जबकि, वर्ष2016-17में मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना में374छात्रों को राशि दी गयी. अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति योजना के तहत 2010-11से2014-15तक21,750 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी.नीरजने कहा कि दागी तेजस्वी जी,आपके पिताजी तो अपनी करनी का फल भोग ही रहे हैं,आप भी उन्हीं के रास्ते में नहीं चलते हुए नकारात्मक राजनीति छोड़ विकास और सकारात्मक राजनीति की ओर देखिए,नहीं तो लोकतंत्र में युवराज और परिवारवाद नहीं चलती.

यह भी पढ़ें-
बिहार : गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग जायेगी पार्टी : शिवानंद तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel