21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD में राबड़ी को बड़ी जिम्मेदारी, शहाबुद्दीन संगठन से बाहर, उनकी पत्नी को मिला यह पद, पढ़ें

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव भले चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में बंद हों, लेकिन पार्टी के हर फैसले राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर वहीं लेते हैं. इसी क्रम में लालू यादव ने बुधवार को पार्टी में बड़ी फेरबदल को अंजाम दिया. […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव भले चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में बंद हों, लेकिन पार्टी के हर फैसले राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर वहीं लेते हैं. इसी क्रम में लालू यादव ने बुधवार को पार्टी में बड़ी फेरबदल को अंजाम दिया. उनके निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है. कार्यकारिणी में कई नये चेहरों को जगह मिली है, तो जिन चेहरों पर सवाल उठ रहे थे, उन्हें बाहर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पार्टी में राबड़ी देवी को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. राबड़ी देवी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. राबड़ी देवी को संगठन में मिली इस बड़ी जिम्मेदारी से पार्टी नेता काफी खुश हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एसएम कमर आलम ने मीडिया को पार्टी में हुए व्यापक फेरबदल की सूचना दी है. पार्टी द्वारा जारी की गयी सूची के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव बने रहेंगे. उसके बाद उपाध्यक्ष पद पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी और राबड़ी देवी के साथ इलियास हुसैन और मंगनी लाल मंडल को बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के पद पर कमर आलम विराजमान हुए हैं. वहीं राष्ट्रीय महासचिव के रूप में कई नेताओं को जगह मिली है. जिसमें जयप्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, विद्यासागर निषाद, आलोक मेहता, सर्वजीत पासवान, भोला यादव और रण विजय सिंह शामिल हैं.

राष्ट्रीय सचिव के रूप में कुमकुम राय, जनार्दन पासवान, और हर्षवर्धन कुमार को जगह मिली है. राष्ट्रीय सचिव में दिल्ली के संजय कुमार, केरल के अजय नंदा, यूपी के नसीम खाना, विधायक रविंद्र सिंह, महाराष्ट्र के मो. इकबाल और केरल में अन्नू चाको को यह जिम्मेदारी दी गयी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में पार्टी में परिवार के लोगों को जगह मिली है. लालू की विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती, प्रेमचंद गुप्ता, बुलो मंडल, राम जेठमलानी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और एमएए फातिमी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, गौतम सागर राणा और अब्दुल गफूर भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-
आम चुनाव 2019 : सीटों के समीकरण को लेकर बिहार की सियासत में बाहर शांति, अंदर बवाल, जानें पूरी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें