पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्व विजेता बनने पर टीम इंडिया को बधाई दी है. वहीं बिहार सरकारमें मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि समस्तीपुर के रहने अनुकूल रॉय ने देश के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम ऊंचा किया है. बिहार सरकार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के सदस्य अनुकूल राय को सम्मानित करेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में हो रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2018 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं. नीतीश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करने वाले बिहार के अनुकूल राय के पिता से दूरभाष पर बात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दीं. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि अपने कड़े संघर्ष, अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट का फाइनल जीत कर पूरे देशवासियों को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए अंडर-19 टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है.
कला और संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने टीम इंडिया की शानदार जीत के लिये सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अनुकूल राय को सम्मानित करने की घोषणा की. टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं ने पूरी दुनिया मे हमार नाम रोशन किया है. गौर हो कि पूरी श्रृंखला में बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अनुकूल रॉय का भी शानदार प्रदर्शन रहा. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार अनुकूल रॉय को सम्मानित करनेके साथ ही उन्हें हर संभव मदद भी करेगी.
मंत्री ने कहा कि अनुकूल रॉय भले ही झारखंड के लिये खेलते हैं, लेकिन उन्होंने बिहार का भी नाम ऊंचा किया है. ऐसे में हम उन्हें सम्मानित करेंगे. मालूम हो कि पूरी सीरीज में अनुकूल रॉय ने बेहतरीन प्रदर्शन करतेहुए बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अपना जौहर दिखाया.