15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : रघुवंश प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- RJD की बनी सरकार, तो शराबबंदी कानून से हटेंगे कड़ी सजा के प्रावधान

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद से विपक्ष पर हमले की कमान संभालने वाले राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह लगातार हमलावर बने हुए हैं. अब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार में शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा […]

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद से विपक्ष पर हमले की कमान संभालने वाले राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह लगातार हमलावर बने हुए हैं. अब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार में शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा है कि बिहार में राजद की सरकार बनेगी, तो सूबे में बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद विधेयक-2016 लागू होने के बावजूद कानून से कड़े सजा के प्रावधान हटा दिये जायेंगे.

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर कड़ी सजा के प्रावधान किये हैं. शराबबंदी कानून के तहत पांच साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान किये गये हैं. वहीं, नशे में पकड़े जाने पर न्यूनतम एक लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक आर्थिक जुर्माने की बात कही गयी है. वहीं, घर में शराब बरामद होने पर किसने लाया बताना होगा. जानकारी नहीं देने पर संबंधित परिसर के मालिक को सजा देने का भी प्रावधान किया गया है. साथ ही शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने पर जिलाधिकारी को उक्त गांव या शहर विशेष पर सामूहिक जुर्माना लगाने के अधिकार भी दिये गये हैं.

विपक्ष पर पहले भी हमलावर हुए हैं रघुवंश प्रसाद सिंह

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल भेजे जाने के बाद से रघुवंश प्रसाद सिंह विपक्ष पर लगातार हमला करते रहे हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने विपक्षी दल भाजपा पर हमला बोलते हुए भाजपा की संज्ञा मरे हुए हाथी से कर चुके हैं. विपरीत परिस्थितियों में राजद के मजबूत होने का दावा करनेवाले रघुवंश प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक को हटा कर ही दम लेने की बात कह चुके हैं. राजद ने ‘नरेंद्र मोदी हटाओ, भाजपा बचाओ’ का नारा भी दिया है. लालू प्रसाद यादव पर कार्रवाई को भाजपा के ‘हिडेन एजेंडे’ का हिस्सा होने का आरोप भी मढ़ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें