10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूल्हा रोता रहा और वह पीट-पीट कर जबरन शादी करवाते रहे, देखें वीडियो

पटना : बिहार के बेगूसराय, मोकामा, बाढ़ और लखीसराय इलाकों में पकड़ौआ शादी का मामला गाहे-बगाहे सामने आता रहता है. इसी कड़ी में बोकारो स्टील सिटी में कार्यरत एक जूनियर मैनेजर को अगवा कर, उसके साथ बकायदा मारपीट कर जबरन शादी करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, इस शादी का वीडियो भी […]

पटना : बिहार के बेगूसराय, मोकामा, बाढ़ और लखीसराय इलाकों में पकड़ौआ शादी का मामला गाहे-बगाहे सामने आता रहता है. इसी कड़ी में बोकारो स्टील सिटी में कार्यरत एक जूनियर मैनेजर को अगवा कर, उसके साथ बकायदा मारपीट कर जबरन शादी करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, इस शादी का वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें साफ दिख रहा है कि, दूल्हे माथे पर जबरन शादी का सेहरा रखा जा रहा है. उसके हाथ को पकड़कर जबरन उसमें नेल पॉलिस लगायी जा रही है. पटना जिले के पंडारक में तमंचे के बल पर यह शादी हुई है, वीडियो वायरल होने के बाद अब इसकी चारों ओर चर्चा हो रही है, वहीं लड़के ने मीडिया से बातचीत में पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाकर मामले को तूल दे दिया है. दूसरी ओर लड़की के रिश्तेदारों का मानना है कि लड़का पहले से ही उनके परिवार के संपर्क में रहा है.

पीड़ित लड़का विनोद कुमार का कहना है कि उसके पिता जी जब बीमार थे, तो लड़की के रिश्तेदार कभी-कभार उसके घर शादी के सिलसिले में आये होंगे, लेकिन यह बात उसके पिताजी ने उसे कभी नहीं बतायी. विनोद कुमार के दोस्त ने मीडिया से कहा है कि वह और विनोद कुमार शादी में शामिल होने के लिए गये थे, लड़की के रिश्तेदारों ने धोखे से उन्हें स्कॉर्पियो में बैठा लिया और अपने घर ले गये. वहां पर चाय पिलाने के बहाने कई लोग हथियार से लैस होकर आये और उनके मोबाइल फोन छीन लिया, साथ ही मारपीट की और जबरन शादी के लिए आंगन में लेकर गये. विनोद कुमार बोकारो स्टील प्लांट में जूनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. बीते 2 दिसंबर को रांची से पटना जाने वाली हटिया पटना एक्सप्रेस से पटना आए थे. पीड़ित तीन दिसंबर को पटना पहुंचे थे. नालंदा के इस्लामपुर में उन्हें विवाह समारोह में शिरकत करना था. दोस्त की शादी में शामिल होने आए इंजीनियर विनोद को क्या पता था कि अब उनकी जबरिया शादी करा दी जाएगी.

जबरन दूल्हा बना विनोद कुमार जार-जार रोता रहा और शादी कराने वालों को दया नहीं आयी. उन्होंने उन्हें पिटा और उसके बाद जबरन शादी की रस्म पूरी करवायी. दूल्हे के जबरन हाथ-पांव रंगे गये और उसके बाद उसे मौरी पहनायी गयी. इस दौरान विनोद को काफी चोटें भी आयी. विनोद कुमार ने साफ कहा है कि हथियार के बल पर जबरन उसकी शादी करायी गयी. ऊपर से पुलिस ने उसकी मदद नहीं की. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्होंने सूचना मिलने के बाद विनोद कुमार को वहां से मुक्त कराया. शादी मंडप में पहले से ही सारी तैयारियां हो रखी थी. मंडप देखकर इंजीनियर विनोद भागना भी चाहा लेकिन उसे लड़की के घरवालों ने रोक दिया.

विवाह का लगातार वीडियो बनवाया जाता रहा और विनोद के गुहार लगाने पर जवाब दिया गया कि आपको फांसी थोड़े दी जा रही है, आपकी शादी ही, तो करा रहे हैं. आप पर कौन सा पहाड़ टूट पड़ा है. पंडारक थाना प्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा के मुताबिक जानकारी के मुताबिक लड़की के रिश्तेदार सुरेंद्र यादव के घर छापेमारी की गयी और विनोद को रिहा कराया गया. पुलिस के मुताबिक लड़के के परिजनों को मोकामा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गयी थी, क्योंकि उसका अपहरण मोकामा स्टेशन के पास हुआ था.

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद लड़की वालों ने जबरन शादी से इनकार किया है. उनका कहना है कि विनोद कुमार अपनी मर्जी से मोकामा आया था और अपने मन से शादी की थी. लड़की पक्ष वालों का कहना है कि लड़के वाले दहेज की मांग कर रहे थे और जमीन भी मांग रहे थे. आरोपी सुरेंद्र यादव ने स्थानीय मीडिया से कहा है कि हथियार के बल पर शादी की बात पूरी तरह गलत है और ऐसा जानबूझकर फंसाने के लिए आरोप लगाया जा रहा है. लड़की के रिश्तेदारों का कहना है कि यह शादी विनोद कुमार के पिता ने ही तय किया था. फिलहाल, सच्चाई क्या है, इसकी जांच होनी चाहिए लेकिन वायरल वीडियो में दूल्हे की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दाल में कुछ काला जरूर है.

यह भी पढ़ें-

लगन में जागा पकड़ौवा विवाह का भूत, युवक को दिन-दहाड़े अगवा कर करायी शादी, पढ़ें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel