पटना : बिहार की सियासत में बड़ा कद रखने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल जाने के बाद से सबसे ज्यादा मुखर हुए हैं, उनके छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव. तेजस्वी लगातार विरोधियों पर हमलावर हैं और बिहार में हो रही घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव के रिश्तेदार के पेट्रोल पंप से हुई लूट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार में रामराज आ गया. समर्थित मीडिया घरानों को कसम है अगर इस पर बहस की तो! कयामत आ जायेगी. जय सिया राम. इतना ही नहीं 14 घंटे पहले किये इस ट्वीट से पूर्व तेजस्वी यादव ने अपने पिता के लिए एक कविता भी ट्वीट की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
जयप्रकाश की भूमि पर फिर प्रकाश की जय होगी… pic.twitter.com/MUyfXOhIo6
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 28, 2017
लालू के समर्थन में लगातार वीडियो, तस्वीर और बयानों को ट्वीट करने वाले तेजस्वी यादव ने एक मुहिम छेड़ रखी है. गुरुवार को तेजस्वी यादव ने एक कविता को शेयर किया है और उसके माध्यम से लालू के बारे में लोगों को बताया. तेजस्वी ने लिखा है कि जय प्रकाश की भूमि पर फिर से प्रकाश की जय होगी. उसके आगे तेजस्वी ने कविता में लिखा है कि और अंधेरा हारेगा, सिर्फ बोलेगा नहीं, शेर अब दहाड़ेगा. गरीब गुरबों के साथी को, बिहार के इस लाल को, तुमने समझा पिछड़ा है, न्याय के इस दंगल में, अब वही लालू तुम्हें पछाड़ेगा, सिर्फ बोलेगा नहीं, शेर अब दहाड़ेगा.
इससे पूर्व केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए बड़ा ट्वीट किया था. तेजस्वी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा था कि कंस को लग रहा है कि जेल में बंद कर खतरा कम हो गया, उन्हें नहीं पता कि काल तो अब जन्म लेगा. उसके ठीक एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा था कि सबसे बड़ी बात है कि बिहार की जनता हमारे साथ है. चारा घोटाला जो है कह सकते हैं कि यह भाईचारा में बदल जाता, अगर लालू जी अपने डीएनए से समझौता कर लेते. तेजस्वी ने कहा कि अगर लालू जी बीजेपी के साथ हाथ मिला लेते, तो यही लालू जी राजा हरीशचंद्र बन जाते. तेजस्वी ने यह भी कहा कि लालू को फंसाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी भूमिका निभायी है. नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर लालू के खिलाफ साजिश रची. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को गाली देने का काम किया है और बिहार की जनता सब देख रही है.
यह भी पढ़ें-
PM मोदी के विरोध में मुखर हुए शरद यादव, तीन तलाक पर कही बड़ी बात