11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद ने जेल में खुद बनाया खाना, राजद सुप्रीमो को पसंदीदा सब्जी देकर बिना मिले बैरन लौटे भोला

पटना : चारा घोटाले में दोषी करार दिये जाने के बाद न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजे गये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए विधायक भोला प्रसाद, एमएलसी रणविजय सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे. लेकिन, उन्हें जेल मैन्युअल का हवाला देते हुए लालू प्रसाद से मिलने नहीं दिया गया. जेल […]

पटना : चारा घोटाले में दोषी करार दिये जाने के बाद न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजे गये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए विधायक भोला प्रसाद, एमएलसी रणविजय सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे. लेकिन, उन्हें जेल मैन्युअल का हवाला देते हुए लालू प्रसाद से मिलने नहीं दिया गया. जेल प्रशासन ने बताया कि एक सप्ताह में मात्र तीन लोग ही मुलाकात कर सकते हैं. मालूम हो कि सोमवार को विधायक भोला प्रसाद समेत चार लोगों ने मुलाकात की थी.

लालू प्रसाद यादव से मिलने नहीं दिये जाने पर भोला प्रसाद मायूस हो गये. लेकिन, उन्होंने लालू प्रसाद यादव तक साथ ले गये सब्जी को उन तक पहुंचाने में सफल रहे. उन्होंने जेल अधिकारियों से गुजारिश कर लालू प्रसाद की पसंदीदा सब्जी कटहल, नेनुआ, अरहर दाल आदि भिजवाया. साथ ही उन्होंने एक पर्ची भी डाल दी, ताकि लालू प्रसाद यादव को पता चल सके कि किसने भिजवाया है. लालू प्रसाद यादव से विधायक भोला प्रसाद को मिलने नहीं देने पर उन्होंने कहा कि जेल मैन्युअल का हवाला देते हुए एक जननेता को कार्यकर्ताओं ने मिलने नहीं दिया जाना उसके लिए सबसे बड़ी सजा है. कार्यकर्ताओं से मिलने नहीं दिया जाना एक साजिश है.

लालू प्रसाद ने जेल में अपने हाथ से बनाया खाना

लालू प्रसाद यादव खाना अच्छा बना लेते हैं. खाने-खिलाने के शौकीन लालू प्रसाद स्वास्थ्य को लेकर मसाले कम खाना पसंद करते हैं. उन्हें साधारण बिहारी खाना, आलू चोख, अरहर दाल, जीरे में छौंके हुए चावल आदि पसंद है. मंगलवार को उन्होंने सुबह चाय पीने के बाद अखबार पढ़ी और फिर अपनी पसंद का खाना बनाने के लिए रसोई में घुस गये. हरी सब्जियां लालू प्रसाद को अच्छी लगती हैं. इसलिए उन्होंने कुक को एक तरफ करके अपने लिए साग और करेला उठाया. उन्होंने साग और करेले की भुजिया बनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें