पटना : बिहार बंद के दौरान हुई घटनाओं को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिये बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार की बालू नीति और गरीब मज़दूरों की रोटी छीनने के विरोध में कल पूरा बिहार बंद था. सड़कों पर संघर्ष करने उतरे तो पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया. गीदड़ भभकीयों से हम से डरने वाले नहीं.
नीतीश कुमार की बालू नीति और ग़रीब मज़दूरों की रोटी छिनने के विरोध में कल पूरा बिहार बंद था। सड़कों पर संघर्ष करने उतरे तो पुलिस ने हमें गिरफ़्तार कर लिया।
गीदड़ भभकीयों से हम से डरने वाले नहीं। pic.twitter.com/vZyY7S6vc6
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 22, 2017
तेजस्वी यादव ने बंद के दौरान जाम में फंसने से एक मरीज की मौत की खबर को गलत करार देते हुए मीडिया पर हमला बोला है. तेजस्वी ने बिना नाम लिए, एक चैनल को भोंपू चैनल करार दिया है. तेजस्वी ने लिखा है कि बंद के दौरान एंबुलेंस में मौत की जिस झूठी ख़बर को सरकार का एक भोंपू चैनल अपने जीवन-मरण का सवाल बनाए हुए है वह सफेद झूठ का कारोबार कर रहा है. मृतक छाहारिया देवी की कल पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी जिसे यह बिकाऊ चैनल आज बंद के कारण हुई मौत बता रहा है. देखें
बंद के दौरान Ambulance में मौत की जिस झूठी ख़बर को सरकार का एक भोंपू चैनल अपने जीवन-मरण का सवाल बनाए हुए है वह सफ़ेद झूठ का कारोबार कर रहा है।मृतक छाहारिया देवी की कल पटना में ईलाज के क्रम में मौत हो गयी थी जिसे यह बिकाऊ चैनल आज बंद के कारण हुई मौत बता रहा है।देखें pic.twitter.com/b7LHEpW7ij
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2017
तेजस्वी ने आगे लिखा है कि नीतीश जिंदाबाद के नारों में लीन चैनल और सीएम की प्रचार एजेंसी का ठेका उठाये चैनल को सत्य नहीं दिखता. राजद कार्यकर्ता मृत को वापस घर ले जा रही एंबुलेंस को भी रास्ता दिला रहे है।चैनल को संबंधित थाने और एसडीओ से सत्य और झूठ इसकी पुष्टि करनी चाहिए.
नीतीश ज़िंदाबाद के नारों में लीन चैनल और सीएम की प्रचार एजेन्सी का ठेका उठाये चैनल को सत्य नहीं दिखता।राजद कार्यकर्ता मृत को वापस घर ले जा रही ambulance को भी रास्ता दिला रहे है।चैनल को संबंधित थाने और SDO से सत्य और झूठ इसकी पुष्टि करनी चाहिए। pic.twitter.com/YOBSgOSED5
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2017
तेजस्वी यादव ने बिहार बंद के दौरान मीडिया कवरेज को कटघरे में खड़ा किया है. तेजस्वी ने प्रमाण पत्र और नर्सिंग होम के कागज को भी शेयर किया है, जिसमें यह बताया गया है कि मरीज की पहले ही मौत हो चुकी थी और राजद कार्यकर्ता, उसे आगे जाने में मदद कर रहे थे. तेजस्वी ने लिखा है कि सरकार की अंध भक्ति में लीन कुछ चैनलों को झूठ चलाने से पहले खबर को सत्यापित करना चाहिए। क्या उन्होंने नकारात्मकता का रायता फैलाने से पहले अपनी सरकार से इसकी प्रशासनिक पुष्टि प्राप्त की थी?
सरकार की अंध भक्ति में लीन कुछ channels को झूठ चलाने से पहले ख़बर को सत्यापित करना चाहिए। क्या उन्होंने नकारात्मकता का रायता फैलाने से पहले अपनी सरकार से इसकी प्रशासनिक पुष्टि प्राप्त की थी?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2017
तेजस्वी ने कहा है कि सरकारी विज्ञापन से सर्वाइव करने वाले कुछ चैनल गलत खबर चला रहे है कि बंद के दौरान एंबुलेंस में एक मरीज की पटना लाने के क्रम में मौत हो गयी दरअसल मौत के बाद मृत को पटना से वापस घर ले जाया जा रहा था. साइनबोर्ड देखें.
सरकारी विज्ञापन से सर्वाइव करने वाले कुछ चैनल गलत खबर चला रहे है कि बंद के दौरान Ambulance में एक मरीज़ की पटना लाने के क्रम में मौत हो गई दरअसल मौत के बाद मृत को पटना से वापस घर ले जाया जा रहा था।Video में साइनबोर्ड देखे Ambulance पटना से हाजीपुर जा रही थी ना कि Vice-versa pic.twitter.com/LR6hxoG2Yk
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2017
यह भी पढ़ें-
RJD नेता हरेराम यादव की गोली मारकर हत्या, सड़क जाम, स्थिति तनावपूर्ण, देखें वीडियो