संवाददाता,पटना बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम को संचालित करने चालू वित्तीय वर्ष में गन्ना उद्योग विभाग 11 करोड़ रुपये खर्च करेगा. यह राशि बतौर आर्थिक सहायता एवं अनुदान वितरित की जायेगी. विभाग ने इस आशय की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में स्वीकृत 43 इकाइयों और वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 81 इकाइयों को स्थापित करने का लक्ष्य है, जिसमें से 70 प्रतिशत गुड़ इकाई गैर चीनी मिल क्षेत्र एवं 30 प्रतिशत इकाई चीनी मिल क्षेत्र में स्थापित की जानी हैं. कुल 124 इकाइयों में से लघु स्तर की 73, मध्यम स्तर की 41, वृहद स्तर की नौ और बड़े स्तर की एक इकाई लगाया जाना प्रस्तावित है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार सर्वाधिक इकाइयां मसलन दरभंगा में 11, पूर्णिया में 23, पटना में 22 और मुजफ्फरपुर में 20 गुड़ यूनिट लगाया जाना प्रस्तावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

