Patna News: पटना के AIIMS परिसर में शराबबंदी कानून की सख्ती के बावजूद शराब तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने ब्लड बैंक के पास खड़ी एक स्कूटी से 11 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. घटना ने अस्पताल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
टीओपी प्रभारी मुन्ना पासवान को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लड बैंक के पास शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी छोड़कर वहां से भाग निकला.
स्कूटी की डिक्की में छिपाई गई थी शराब
पुलिस ने स्कूटी (नंबर BR01HM/2320) की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें 11 बोतल विदेशी शराब पैक की हुई मिली. बरामद शराब और स्कूटी को जब्त कर फुलवारीशरीफ थाना को सूचित किया गया.
कई एंगल से चल रही जांच
पुलिस इस मामले की जांच कई पहलुओं से कर रही है. सबसे पहले स्कूटी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि अस्पताल परिसर में शराब किसे सप्लाई की जानी थी.
सीसीटीवी और गवाहों से जुटाए जा रहे सुराग
ब्लड बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके. साथ ही, अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों, मरीजों के परिजनों और आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है.
शराबबंदी कानून पर सवाल
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन राजधानी के एक संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इस तरह की वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही गिरफ्तारी होगी.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
यह घटना न केवल शराब तस्करी की चुनौती को उजागर करती है, बल्कि अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा में खामियों को भी सामने लाती है. पुलिस और अस्पताल प्रशासन के लिए यह संकेत है कि निगरानी और सख्ती बढ़ाने की जरूरत है.

