10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AIIMS पटना में शराब तस्करी का भंडाफोड़, ब्लड बैंक के पास स्कूटी से 11 बोतल बरामद

Patna News: पटना AIIMS परिसर में शराब तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ब्लड बैंक के पास खड़ी एक स्कूटी से पुलिस ने 11 बोतल विदेशी शराब बरामद की. गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया.

Patna News: पटना के AIIMS परिसर में शराबबंदी कानून की सख्ती के बावजूद शराब तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने ब्लड बैंक के पास खड़ी एक स्कूटी से 11 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. घटना ने अस्पताल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

टीओपी प्रभारी मुन्ना पासवान को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लड बैंक के पास शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी छोड़कर वहां से भाग निकला.

स्कूटी की डिक्की में छिपाई गई थी शराब

पुलिस ने स्कूटी (नंबर BR01HM/2320) की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें 11 बोतल विदेशी शराब पैक की हुई मिली. बरामद शराब और स्कूटी को जब्त कर फुलवारीशरीफ थाना को सूचित किया गया.

कई एंगल से चल रही जांच

पुलिस इस मामले की जांच कई पहलुओं से कर रही है. सबसे पहले स्कूटी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि अस्पताल परिसर में शराब किसे सप्लाई की जानी थी.

सीसीटीवी और गवाहों से जुटाए जा रहे सुराग

ब्लड बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके. साथ ही, अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों, मरीजों के परिजनों और आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है.

शराबबंदी कानून पर सवाल

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन राजधानी के एक संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इस तरह की वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

यह घटना न केवल शराब तस्करी की चुनौती को उजागर करती है, बल्कि अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा में खामियों को भी सामने लाती है. पुलिस और अस्पताल प्रशासन के लिए यह संकेत है कि निगरानी और सख्ती बढ़ाने की जरूरत है.

Also Readबिहार के मतदाताओं के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट का आदेश वोटर लिस्ट आपत्ति में अब आधार कार्ड भी होगा मान्य

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel