10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP की जीत पर शत्रुघ्न ने पीएम मोदी-शाह को दी बधाई, राहुल को लेकर कही ये बड़ी बात

नयी दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टीको मिली जीतपर बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और अमित शाह की खुले दिल से तारीफ की है. इन दोनों ही राज्यों मेें भाजपा को बढ़त मिलने के साथही शत्रुघ्न सिन्हा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किया. […]

नयी दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टीको मिली जीतपर बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और अमित शाह की खुले दिल से तारीफ की है. इन दोनों ही राज्यों मेें भाजपा को बढ़त मिलने के साथही शत्रुघ्न सिन्हा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किया. शत्रुघ्न सिन्हा नेअपनेएक ट्वीट में लिखा है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके अथक प्रयासों, ईमानदारी, ऊर्जा और उनके जादू के लिए बधाई, जो अभी भी बरकरार है. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हमारी व्यापक जीत के लिए महान रणनीतिकारभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अरुण जेटली को बधाई. जय भाजपा.

इसके बाद एक और ट्वीट में भाजपा सांसद ने लिखा है, उभरते युवा ब्रिगेट जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर को भी हिमाचल में जबरदस्त सफलता के लिए बधाई. ईमानदारी से आशा और इच्छा है कि भाजपा उचित स्थान पा सके ताकि हिमाचल प्रदेश के शानदार भविष्य का नेतृत्व किया जा सके.

अपने एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्रदर्शन ने एग्जिट पोल के सभी उम्मीदों को पार किया और कई बाधाओं के बावजूद उन्होंने कांग्रेस को जबरदस्त परिणाम दिये. साथ ही उन्होंने लोकतंत्र के बने रहने की भी बात की.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अंतिम ट्वीट में उन्होंने लिखाहै, अंत में चुनाव में मजबूती से उभरने और सराहनीय प्रदर्शन के लिए हार्दिक पटेल, जिग्नेश पटेल और अल्पेश ठाकोर जैसे लोकप्रिय, युवा और आश्चर्यजनक नेताओं को ईमानदारी से बधाई.

बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश मेंभाजपा ने जीत का परचम लहरा दिया है. वहीं, शत्रुघ्नसिन्हा के इन ट्वीट्स के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. मालूम हो कि इससे पहले कई बार शत्रुघ्न सिन्हा नेभाजपा नेतृत्व व कार्यशैली पर सवाल उठाचुके थे. गुजरात चुनाव के दौरान भी शत्रुघ्न सिन्हा नेभाजपा पर खुलकर वार किया था. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके पीएम पर कई सवाल उठाये थे. उस समय भी लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था.

ये भी पढ़ें…गुजरात चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिये बड़ी सफलता : शरद यादव

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel