2012 में मुखिया बेबी देवी की गोली मार की थी हत्या
बिक्रम : राजधानी का कुख्यात टॉप टेन अपराधी बबलू सिंह को डीसीपी मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में गोरखरी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. बबलू सिंह को पटना हाईकोर्ट से औपबंधिक जमानत मिली थी.
इसके बाद वह फरार हो गया था. डीएसपी को सूचना मिली कि कुख्यात बबलू सिंह गोरखरी में छिपा हुआ है. इसके बाद डीएसपी ने टीम गठित कर कुख्यात बबलू सिंह को ऑटोमैटिक हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों की मानें, तो पूछताछ में कई बड़ी जानकारी हाथ लगने की संभावना है. बबलू सिंह गोरखरी पंचायत का पूर्व मुखिया था.
बबलू सिंह पर पूर्व पंचायत मुखिया बेबी देवी की पटना स्थित कुरथोल में 25 जुलाई, 2012 में गोली मार कर हत्या , पटना के चर्चित डॉ रमेश चंद्रा का अपहरण सहित दर्जन भर हत्या ,लूट व अपहरण के मामले कई थानों में दर्ज हैं.
