8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू की बेटी मीसा ने की ब्रोकरी, तेजस्वी-तेज ने किया गैर कानूनी चेक पर साइन : सुमो

पटना : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कालेधन के खिलाफ किसी ने कदम नहीं उठाया. कांग्रेस ने भी नहीं और उनका साथ देने वाले ममता बनर्जी और लालू यादव ने भी नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताये कि देश में क्या […]

पटना : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कालेधन के खिलाफ किसी ने कदम नहीं उठाया. कांग्रेस ने भी नहीं और उनका साथ देने वाले ममता बनर्जी और लालू यादव ने भी नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताये कि देश में क्या गलत हो रहा है, क्या काला धन के खिलाफ होना गलत बात है. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से पूरे बिहार में बुधवार को यानी कल काला धन विरोध दिवस मनाया जायेगा. उन्होंने कहा है कि उन्हें खुशी है कि इस मौके पर कांग्रेस और लालू की पार्टी भी काला दिवस मना रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि लालू बिहार सरकार के खिलाफ लगे रहे कि इतने दिनों में कोई दंगा हो जाये, गोली चल जाये और बैंक लूट हो जाये, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

सुशील मोदी ने कहा कि 22 करोड़ की जनसंख्या वाले यूपी में नोटबंदी को बड़ा मुद्दा बनाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने भाजपा को जनादेश देकर बता दिया कि वे लोग नोटबंदी के खिलाफ नहीं हैं. सभी की हार हुई. उन्होंने कहा कि कालाधन के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार के बेनामी संपत्ति को लेकर हमलोगों ने बहुत सारे खुलासे किये हैं, इसी कड़ी में एक बात सामने आयी है, जिसमें लालू परिवार ने डायमंड और गोल्ड के साथ शराब माफिया से पैसे लेने का काम किया है.

कालेधन के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया. कोई उठा रहा है तो उसका मजाक उड़ा रहे हैं. लालू, कांग्रेस और ममता बनर्जी ने कालेधन के खिलाफ की कार्रवाई का विरोध किया. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री बनने के एक दिन पहले9.11.2015कोएबी एक्सपोर्टके डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था फिर भी12फरवरी, 2016तथा9फरवरी, 2016कोमेसर्स ओलिव ओवरसिज प्राइवेट लिमिटेड और नक्षत्रा लिमिटेड, यश ज्वेलर्स लिमिटेडके नाम से चेक निर्गत करते रहे.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने आयकर अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि सोने,डायमंड की जिन5कम्पनियों ने1-1करोड़ के5करोड़ ब्याज मुक्त ऋण के रूप में दिया, उनको मैं नहीं जानता हूं. सुशील मोदी ने सवाल किया कि फिर उन कंपनियों के चेक पर उप मुख्यमंत्री रहते हस्ताक्षरकैसे किया?सुशीलमोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव को अमित कत्याल की कंपनीट्रैंगल ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा2010में9.5 लाख की गाड़ी उपलब्ध करायी गयी. अमित कत्याल लालू प्रसाद के दामाद शैलेश कुमार तथा बेटी मीसा भारती के साथमेसर्स किंगडम होटल एंड रिसोर्ट प्राइवेट लिमिटेडमें2006से2009तकनिदेशकथे.

सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमित कत्याल ने तेजस्वी को30.26लाख तथा तेज प्रताप को55.51लाख कर्ज दिया जिसे बाद मेंराइट ऑफकर दिया गया.उसी प्रकार अमित कत्याल की कम्पनीकृष रियलिटी निर्माण प्राइवेट लिमिटेड केबुकमें मीसा भारती को2.7लाखदलाली के रूप में देते हुएदिखाया गया है जो केवलबुक इंट्री है.

यह भी पढ़ें-
पहली बार में ही सुपरहिट रहा ‘टी विद तेजस्वी’ कार्यक्रम, तेज प्रताप भी शामिल, खूब हो रही चर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें