21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने पूछा, मुझे कहते हैं चारा खा गया, शौचालय घोटाला के बाद नीतीश क्या खा गये ?

पटना : बिहार की सियासत में तस्वीर वायरल की राजनीति चल ही रही है कि शौचालय घोटाले की गूंज सुनायी देने लगी है. पटना जिलाधिकारी द्वारा शौचालय निर्माण में 13 करोड़ का घोटाला पकड़ने के बाद से बिहार में सियासी तूफान मचा हुआ है. जदयू और राजद नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. […]

पटना : बिहार की सियासत में तस्वीर वायरल की राजनीति चल ही रही है कि शौचालय घोटाले की गूंज सुनायी देने लगी है. पटना जिलाधिकारी द्वारा शौचालय निर्माण में 13 करोड़ का घोटाला पकड़ने के बाद से बिहार में सियासी तूफान मचा हुआ है. जदयू और राजद नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. वहीं इसी क्रम में लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. लालू यादव ने इस घोटाले के लिए सीधे नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया है. लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधते हुए लिखा है कि तथाकथित चारा घोटाले में ई लोग बोलते थे कि , लालू चारा खा गये,अब शौचालाय घोटाले में वो क्या बोलेंगे, नीतीश क्या खा गए ?

लालू ने आगे लिखा है कि बिहार में करोड़ों का शौचालय घोटाला. कागजों में ही हजारों शौचालय खा गयी नीतीश सरकार. शौचालय भी नहीं छोड़े ? उन्होंने लिखा है मुख्यमंत्री ईमानदार है, है ना ? लालू ने इस घोटाले को लेकर नीतीश सरकार और पूरी व्यवस्था पर तंज कसा है.

लालू ने एक खबर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नीतीश सरकार को घोटालों की सोच कभी भी आ सकती है.

https://twitter.com/laluprasadrjd/status/926691546686095361?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पूर्व तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जहरीली शराबकांड के आरोपी की तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर कर सोशल मीडिया में वायरल किया था. उसके बाद से दोनों दलों की ओर से जुबानी जंग शुरू हो गयी. स्थिति यह है कि दोनों पार्टियों की ओर से अब व्यक्तिगत हमले जारी हैं. सृजन घोटाला की अभी जांच चल रही थी, तब तक पटना में शौचालय घोटाला सामने आ गया और उसके बाद विरोधी दल के नेता नीतीश कुमार को शौचालय घोटाले पर घेरने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में लालू यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें-
LIVE VIDEO : बिहार के सिमरिया कुंभ भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत, नीतीश ने किया अनुदान का एलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें