पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है किबिहारकी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवीइसबार छठ पूजा करेंगी. गौर हो कि पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा था कि इस वर्ष छठ वे व्रत नहीं करेंगीऔर तबीयत भी कुछ खराब है. अब छठ व्रत वे अपने बेटों की शादी के बाद ही करेंगी. हालांकि अभीभी उनके दोनों बेटों में से किसी की भी शादी नहीं हुई है. वजह जो भी हो राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर इस वर्ष छठी मइया के गीत गूंजेंगे.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज संवाददाताओं से बात करतेहुए कहा कि राबड़ी देवी इसबारछठ काव्रतकरेंगी. लालू यादव ने इसकेसाथही केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों के पास अयोध्या मंदिर और गाय माता के अलावा कोई और मुद्दा ही नहीं है.