13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरदासपुर में जीत पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस को दी बधाई, भाजपा को दिखाया आईना

पटना : पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली भारी जीत और भाजपा को मिली करारी हार पर बॉलीवुड अभिनेता औरसांसदशत्रुघ्न सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को बधाई देते हुए लिखा है, जैसी उम्मीद थी, गुरदासरपुर उपचुनाव में करीब […]

पटना : पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली भारी जीत और भाजपा को मिली करारी हार पर बॉलीवुड अभिनेता औरसांसदशत्रुघ्न सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को बधाई देते हुए लिखा है, जैसी उम्मीद थी, गुरदासरपुर उपचुनाव में करीब दो लाख वोटों के अंतर से अपमानजनक हार मिली.

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा कि इस हार की उम्मीद पहले से ही थी क्योंकि प्रसिद्ध, लोकप्रिय और महान स्वर्गीय विनोद खन्ना के किसी नजदीकी शख्स को टिकट नहीं दिया गया था. मालूम हो कि गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ नेभाजपा प्रत्याशी स्वर्ण सिंह सलारिया को करीबदो लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया है.

भाजपा को आइना देखने की जरूरत बताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि उसे दीवार पर लिखी साफ इबारत को पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए नहीं तो जनता के मूड का आकलन करने में नाकामयाबी की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. सिन्हा ने अपनी भड़ास ट्वीट के जरिए निकालतेहुए एक के बाद एक कई ट्वीट किया है. जिसमेंमाध्यम से उन्होंने अपनी ही पार्टी को आईना दिखाने का प्रयास किया है.

मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले भी अपने बयानों के कारण चर्चित रहे हैं और कई बार पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर चुके हैं. इससे पहले हाल ही में पटना यूनिवर्सिटी केसौ साल पूरे होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया, लेकिन खुद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे क्योंकि उनके अनुसार उन्हें शनिवार के कार्यक्रम के लिए शुक्रवार की सुबहदस बजे न्योता मिला था. पूर्व में उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा द्वारा मोदी की आर्थिक नीतियों की आलोचना किए जाने का भी समर्थन किया है. इन वजहों से पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे नाराज बताए जाते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel