10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश भड़के, कहा- मेरे सामने सिद्धांत की बात न करें, समाजवादी वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति की तरफ नहीं जाते हैं

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पटना विवि के 100 वर्ष पूरा होने पर विवि के समारोह में भाग लेने आ रहे हैं, यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि पीएम यहां आने के बाद […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पटना विवि के 100 वर्ष पूरा होने पर विवि के समारोह में भाग लेने आ रहे हैं, यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि पीएम यहां आने के बाद कुछ विकास योजनाओं का कार्यारंभ भी करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि मोकामा, बख्तियारपुर में शुरू होने वाले सिक्स लेन सड़क के अलावा पटना में एक अर्बन डेवलपमेंट की योजना का कार्यारंभ करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी जब पटना प्रकाश पर्व में शामिल होने आये थे, तभी पटना विवि के समारोह में शामिल होने पर चर्चा चल रही थी. उनके आने से कई विकास की योजनाओं पर चर्चा होगी.

पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने शरद गुट पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोगों ने सारी बातों से चुनाव आयोग को अवगत करा दिया है. नीतीश कुमार ने इशारों में कहा कि उनके (शरद यादव) के लोग दो बार चुनाव आयोग से मिल चुके हैं. दोनों बार वहां से उनका आवेदन रिजेक्ट हो चुका है. वे लोग दोबारा जायें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन टूटने के सवाल पर कहा कि मीडिया के लोग बिहार में सर्वे करा लें, उन्हें पता चल जायेगा कि बिहार के लोग इस फैसले से कितने खुश हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला बिहार के हित में लिया गया. बिहार का विकास करने के लिए लिया गया. इस पर छींटाकसी न करें. समाजवादी कभी भी परिवारवाद और भ्रष्टाचार का साथ नहीं देता है. समाजवाद ऐसा नहीं होता है.

नीतीश कुमार ने कहा कि गांधी और लोहिया ने क्या सिखाया. वहीं हम 12 साल से बिहार में कर रहे हैं. सामाजिक तौर पर हासिये पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम हो रहा है. हमारे यहां सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं है. शरद पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 40 साल की राजनीति में जितनी मीडिया में जगह उन्हें नहीं मिली. उससे ज्यादा उन्हें दो महीने में मिल गया है. मुझे उससे भी ऐतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि कितनी बातें मेरे बारे में कही गयीं, लेकिन मैं सिर्फ और सिर्फ काम कर रहा हूं. नीतीश ने कहा कि यह लोग सिद्धांत की बात नहीं करें. इनका यदि समाजवाद से नाता होता , तो यह वशंवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति की तरफ नहीं जाते. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान से फर्टिलाइजर, बिहार में पाइप के माध्यम से गैस का वितरण और गांवों में एलपीजी के वितरण को लेकर सार्थक चर्चा हुई. उन्हें राज्य सरकार से सभी सुविधा भी दी जायेगी. इसकी जिम्मेदारी बिहार के डेवलपमेंट कमिश्नर को दे दी गयी है.

यह भी पढ़ें-
लालू की पार्टी का उत्तराधिकारी तय है, जानिए कौन बनेगा राजद का अध्यक्ष !

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel