Advertisement
पटना : उमस भरी गर्मी के बीच बारिश की फुहारों से राहत, जानिए दो दिनों तक कैसा रहेगा तापमान
राजधानी में 2.7 एमएम बारिश की गयी दर्ज पटना : सितंबर के महीने में भी मई-जून की तरह हो रही गर्मी झेल रहे लोगों को मंगलवार की शाम बारिश की फुहारों से राहत मिली. रोज उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों ने शाम को हुई बारिश का जम कर आनंद लिया. सड़कों पर लोगों ने […]
राजधानी में 2.7 एमएम बारिश की गयी दर्ज
पटना : सितंबर के महीने में भी मई-जून की तरह हो रही गर्मी झेल रहे लोगों को मंगलवार की शाम बारिश की फुहारों से राहत मिली. रोज उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों ने शाम को हुई बारिश का जम कर आनंद लिया. सड़कों पर लोगों ने भिंगते हुए मौसम का मजा लिया. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि दो दिनों से बारिश के आसार बने थे. मंगलवार की शाम 2.7 एमएम बारिश हुई. अगले दो दिन तापमान में गिरावट रहने से मौसम सुहाना रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में जमीन की स्तर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक लो प्रेशर एरिया डेवलप होने से झारखंड के चाईबासा से माॅनसून का टर्फ लाइन गुजर रहा है. इसका असर मंगलवार की देर शाम पटना के विभिन्न इलाकों में दिखा और 2.7 एमएम हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया.
दो दिनों तक गिरा रहेगा तापमान
अगले दो दिनों तक लो प्रेशर का असर साउथ बिहार में दिखेगा. मौसम में नमी मिलने से पटना, आरा, बक्सर, भागलपुर सहित अन्य जिले प्रभावित होंगे और इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना रहेगी.
बारिश होने से इन जिलों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज होने की संभावना है. दूसरी ओर नवादा के रजैली में 70 एमएम, बोधगया 30 एमएम, भागलपुर के बीहपुर 20 एमएम, भागलपुर 20 एमएम, बेगूसराय 20 एमएम, बाका 10 एमएम, बाढ़ 10 एमएम, सूर्यगढ़ा 10 एमएम, नवादा 10 एमएम बारिश दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement