22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार प्रदेश की कोर कमेटी के साथ अमित शाह ने की बैठक, संगठन विस्तार और मिशन-2019 पर बनी रणनीति

हर सोमवार और मंगलवार को आम लोगों की समस्या सुनेंगे भाजपा के मंत्री, केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी बतायेंगे नयी दिल्ली : बिहार में भाजपा समर्थित एनडीए की सरकार बनने के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की. अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मिशन-2019 […]

हर सोमवार और मंगलवार को आम लोगों की समस्या सुनेंगे भाजपा के मंत्री, केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी बतायेंगे

नयी दिल्ली : बिहार में भाजपा समर्थित एनडीए की सरकार बनने के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की. अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मिशन-2019 के लिए भाजपा की भूमिका, संगठन विस्तार समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में बिहार के विकास को प्राथमिकता देने और केंद्र द्वारा राज्य को विभिन्न योजनाओं के लिए मुहैया करायी जा रही राशि और बिहार पैकेज के तहत योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. साथ ही बैठक में तय किया गया कि आम लोगों से सीधा संपर्क स्थापित करने और उनकी समस्याओं से अवगत होने के लिए भाजपा के सभी मंत्री सोमवार और मंगलवार को जनसंवाद करेंगे. साथ ही अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां आम लोगों को बताने का निर्देश दिया है, जिससे लोगों पता चलेगा कि केंद्र सरकार और भाजपा के मंत्री विकास के प्रति गंभीर हैं. बैठक में मिशन-2019 को लेकर नेताओं को बूथ स्तर पर तैयारी अभी से ही शुरू करने के लिए कहा गया है.

बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि अमित शाह संगठन को मजबूत करने के लिए राज्यों का दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह अक्तूबर में तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम की तैयारी और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर भी चर्चा हुई और मिशन 2019 के तहत राज्य की सभी 40 सीटें एनडीए के पाले में लाने की रणनीति पर विचार किया गया. बैठक में नित्यानंद राय के अलावा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, अश्विनी चौबे व गिरिराज सिंह और वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर शामिल हुए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel