पटना:बिहार मेंराजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट परआज सुबहभाजपाकेवरिष्ठ नेताव केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के समर्थकों और एयरपोर्ट पर तैनातसीआइएसएफ सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाईकी सूचनामिलरही है. मोदी मंत्रिमंडल में स्वतंत्र प्रभार मिलने के बादकेंद्रीयमंत्री गिरिराज सिंह अाज पहली बार पटना पहुंचे. जिसको लेकर पटना एयरपोर्ट पर उनके समर्थक बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत करने पहुंचे थे. इस दौरान गिरिराज समर्थकों और एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई हो गयी.
घटना के बाद एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो सपना है उसे पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि साल 2022 तक सशक्त भारत के सपने को आगे ले जाएंगे. मालूम हो कि मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह इससेपहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं.पूर्व में गिरिराज सिंह ने राजनीतिक दलों की ओर से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी को नौटंकी बताया था. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि नौटंकी करने की जरूरतक्या है. इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी.
ये भी पढ़ें… सुशील मोदी और गिरिराज सिंह ने ली चुटकी, जानिए क्या कहा राजद की रैली के बारे में