31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती के CA को इस शर्त पर मिली जमानत

नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी व राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहत मिली है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार कोप्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा गिरफ्तार मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को जमानत दे दी है. पटियाला हाउस कोर्ट ने राजेश अग्रवाल कोदो लाख की […]

नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी व राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहत मिली है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार कोप्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा गिरफ्तार मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को जमानत दे दी है. पटियाला हाउस कोर्ट ने राजेश अग्रवाल कोदो लाख की जमानत राशि पर जमानत दी है.

मालूमहो कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में इडी ने 23 मई को राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक राजेश अग्रवाल की फर्जी कंपनियों के जरिएआठ हजार करोड़ के घोटाले के मामले में गिरफ्तारी हुई थी. राजेश अग्रवाल पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटीवराज्यसभा सांसद मीसा भारती को धन मुहैया कराने का भी आरोप है.

इससे पहले इडी ने लालू यादवऔर उनके जुड़े करीबियों के दिल्‍ली, गुड़गांव समेत करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. लालू यादव के करीबी प्रेम चंद गुप्‍ता के ठिकानों पर भी छापे मारे गये थे. इसके बाद लालू परिवार पर सीबीआइ, आयकर विभाग और इडी का शिकंजा कसता चला गया. बताया जा रहा है कि ये छापेमारीएकहजार करोड़ के लैंड डील से जुड़ी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें