बिहारशरीफ (नालंदा) : लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में महागठबंधन टूटने व एनडीए की सरकार बनने के बाद लालू प्रसाद के पेट में दर्द हो रहा है. एनडीए की सरकार बनने से उनकी बेचैनी बढ़ गयी है.
यही कारण है कि अनाप-शनाप बयानबाजी कर एनडीए में दरार पैदा करना चाह रहे हैं. सोमवार को वे टाउन हॉल में लोजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को इससे बचने की सलाह दी. सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि सृजन घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर उन्होंने मिसाल कायम की है.
