पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली देश की ऐतिहासिक रैली होगी. रैली के आयोजन को लेकर व्यस्त लालू प्रसाद ने शनिवार शाम पत्रकारों से कहा कि इस रैली के माध्यम से भाजपा के साथ नीतीश कुमार को सत्ता से भगाने का काम किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों में नीतीश कुमार के खिलाफ काफी गुस्सा है. रैली में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं का आना शुरू हो चुका है. लालू प्रसाद ने यह पूछे जाने पर कि रैली में कई राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल नहीं हो रहे हैं, उनका जवाब था कि जो आये वह आये, जो नहीं आये वह नहीं आये. इसमें कोई बात नहीं है. अपने आवास 10 सर्कुलर रोड में बैठ कर वह रविवार को आयोजित होनेवाली रैली की पल पल की जानकारी लेते रहे.
कहां से कितने लोग आ रहे हैं. उनको कहां ठहराया जा रहा है. भोजन की क्या व्यवस्था है. इसकी जानकारी लेकर आयोजन समिति के संयोजक इलियास हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे पहुंचे. लालू प्रसाद ने उनसे गाड़ियों के रूट चार्ट की जानकारी ली. किन-किन रास्तों से गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति ली गयी है.
इधर, लालू प्रसाद से मिलने के लिए उनके आवास पर बिहार, झारखंड के साथ उत्तरप्रदेश से भी समर्थक पटना पहुंचे थे.
बाढ़ आयी नहीं है, लायी गयी है
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर कहा कि बिहार में बाढ़ आयी नहीं, बाढ़ लायी गयी है. उन्होंने कहा कि रैली का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था. उनका इशारा था कि बाढ़ ठेकेदारों और सरकार ने मिल कर लायी है. इससे रैली को प्रभावित करने की कोशिश की गयी है. बांध को काटा गया है.
पिछले साल बाढ़ आयी तो प्रधानमंत्री न तो आये और नहीं किसी प्रतिनिधि को भेजा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को बाढ़ राहत के नाम पर महज 500 करोड़ दिया है. यह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.
प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार का पत्तल पैर से फेंका है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी 500 करोड़ की राशि को वापस लौटा दें. यह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. 2008 में जब राज्य में कोसी की त्रासदी हुई थी तो उस समय डा मनमोहन सिंह ने एक हजार करोड़ की आर्थिक मदद और सवा लाख मीट्रिक टन अनाज दिया था. इस बार राज्य के 19 जिलों में बाढ़ आयी है. इससे दो करोड़ की आबादी प्रभावित हुई है. इस बाढ़ में 450 लोगों की मौद हुई है. बाढ़ राहत को लेकर बहुत शोर मचाया पर मिला महज 500 करोड़. इस राशि से एक जिला में भी राहत कार्य नहीं किया जा सकता.
सभी आरोपों का दूंगा जवाब : शरद
जदयू के राज्यसभा सांसद शरद यादव शनिवार दोपहर पटना पहुंच गये. वे रविवार को राजद की ओर से देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली में शामिल होंगे.
पटना पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि यह रैली पहले सिर्फ राजद की थी, लेकिन अब यह रैली महागठबंधन की रैली हो गयी है. जदयू के किसी आरोपों पर अभी कुछ नहीं कहना है, सभी आरोपों का जवाब रैली में देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे पुराने साथी हैं. उन पर न तो पहले कभी बोला है और न अब कुछ बोलूंगा. महागठबंधन की रैली में शामिल होने आये हैं और यह रैली सफल होगी.
विधायक आवास पर भाेजन का इंतजाम
राजद की रैली में आनेवाले लोगों को ठहराने के लिए सभी विधायकों को जिम्मेवारी दी गयी है. इसके अलावा वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में तीन-चार बड़े पंडाल तैयार किये गये हैं. इसके अलावा गर्दनीबाग में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है. प्रवक्ता निरंजन कुमार पप्पू ने बताया कि रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
उन्होंने कहा िक पांच लाख लोगों के खाने की व्यवस्था है. वेटनरी कॉलेज, पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर, विधायक सुबोध राय, विधायक अरुण यादव, पूर्व मंत्री विजय यादव, सुरेंद्र यादव, आलोक मेहता, राम विचार राय, शिवचंद्र राय सहित अन्य विधायकों के आवास पर खाने व ठहरने की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि खाने में पूरी, सब्जी, चावल, दाल, सब्जी, खिचड़ी आदि की व्यवस्था की गयी है. लोगों के लिए मोबाइल शौचालय एवं पीने के पानी की विशेष व्यवस्था की गयी है. सभी पड़ाव स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की गयी है. इसमें कलाकार छोटू छलिया, खेसारी लाल के अलावा बिरहा, निर्गुण, लोकगीत मोतिहारी, बक्सर स्पेशल, हाजीपुर स्पेशल के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. सभी जगहों पर जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि झारखंड के लोगों की विशेश व्यवस्था भेटनरी कॉलेज में की गयी है. झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष गौतम सागर के नेतृत्व में 50 हजार लोगों के खाने–पीने की भी व्यवस्था है. छऊ नृत्य के लिए पांच सौ लोग झारखंड से प्रस्थान कर चुके हैं.
इसका विशेष पंडाल अलग बनाया गया है. शहर में विशेष रूप से कट-आउट बनाया गया है जिसके माध्यम से लालू, राबड़ी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव जनता को आमंत्रित कर रहे हैं. इसके डिजाइनर मुंबई से आये हैं. गांधी मैदान में कोलकाता की कंपनी मंच को सुसज्जित कर रही है. इसमें 50 एलईडी लाईट, साउंड व गांधी मैदान के चारों ओर हॉर्न लगाये गये हैं. पटना में पहली बार हाईटेक मंच बना है.
