पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के सीमांचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किये जाने और बाढ़ पीड़िताें के लिए 500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज का ऐलान किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने पीएम मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किये जानेको लेकर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व के वर्षोंमें भी बिहार में बाढ़ का कहर देखने को मिला था. लेकिन, उस दौरान बाढ़ पीड़ितों का दुख-दर्द जानने के लिए प्रधानमंत्री बिहार नहीं पहुंचे थे और ना ही बाढ़ पीड़ितों के किसी तरह का कोई राहत पैकेज देने की घोषणा भीहुई थी. अब बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री बिहार में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने केसाथ ही राहत पैकेज का भी ऐलान कर रहे है.
When Bihar suffered with floods in past Modi ji didn't feel it was important enough to visit,didn't allocate even a single penny: Lalu Yadav pic.twitter.com/Lf2upYA5qd
— ANI (@ANI) August 26, 2017
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला तेज करते हुए कहा कि बिहार में बाढ़ आया नहीं है बल्कि लाया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इंजीनियर बांध को काट कर बिहार में बाढ़ ले आये है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज हवाई सर्वेक्षण किया और राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये के तत्काल राहत की घोषणा की. इसके अलावा आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसारनरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि बाढ़ से हुई तबाही का आकलन करने के लिए जल्द ही एक केंद्रीय टीम बिहार भेजी जाएगी.
Bihar mein baadh aaya nahi baadh laya gaya, Nitish ka engineer baandh (dam) kaat ke baadh le aaya: RJD Chief Lalu Prasad Yadav #BiharFloods pic.twitter.com/dRJIm497yf
— ANI (@ANI) August 26, 2017