19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने किया 10,327 पदों पर भर्ती का ऐलान, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Bihar News: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने विभिन्न विभागों में 10,327 नए पदों के सृजन का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी और पारदर्शिता के साथ चयन किया जाएगा.

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत दी है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की कि राज्य के विभिन्न विभागों में 10,327 नए पद सृजित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी और युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी मिलने का अवसर मिलेगा.

मुख्यमंत्री का रोजगार लक्ष्य

सम्राट चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य राज्य के प्रत्येक जिले और गांव तक सरकारी नौकरी पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार नई पहल की जाएगी.

विभागवार पदों का वितरण

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में सबसे अधिक 5,953 नई नियुक्तियों की घोषणा की गई. गृह विभाग में 3,568, विज्ञान और तकनीकी शिक्षा विभाग में 106, कला-संस्कृति और युवा विभाग में 143, आपदा प्रबंधन विभाग में 87, शिक्षा विभाग में 89, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 72, वित्त विभाग में 12 और कृषि विभाग में 293 नए पद बनाए गए हैं.

Image 343
विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने किया 10,327 पदों पर भर्ती का ऐलान, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 3

युवाओं के लिए अवसर और लाभ

इन नई नौकरियों से राज्य में हजारों युवा बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा. डिप्टी सीएम ने युवाओं से कहा कि वे संबंधित विभागों के नोटिफिकेशन और आवेदन तिथियों पर ध्यान दें. चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी.

Also Read: बिहार के स्कूलों में अब नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी, अटेंडेंस को लेकर आ गया नया फरमान

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel