13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : सीवान में सो रहे परिवार के 4 सदस्यों पर अचानक गिरा पेड़, एक की मौत बाकी…

सीवान : बिहार के सीवान जिले से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक एमएचनगर थाना क्षेत्र उसरी खुर्द में आम के पेड़ की नीचे दबकर एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. वहीं उसका पुत्र व बहू गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में उसके बेटे का दस वर्षीय […]

सीवान : बिहार के सीवान जिले से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक एमएचनगर थाना क्षेत्र उसरी खुर्द में आम के पेड़ की नीचे दबकर एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. वहीं उसका पुत्र व बहू गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में उसके बेटे का दस वर्षीय पुत्र भी घायल हो गया. तीनों घायलों को इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल मृतिका की बहू को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार की देर रात उसरी खुर्द गांव की है. उस समय वृद्ध महिला व उसके बहू व बेटे घाट डाल का सोए हुये थे.

मालूम हो कि हसनपुरा के उसरी खुर्द (गढ़हा) निवासी स्व. महावीर यादव की पत्नी भागमनी देवी (60) अपने बेटे, बहू व पोते के साथ घर के बाहर खाट पर सोयी थी. देर रात करीब एक बजे के घर के बाहर लगा विशाल आम का पेड़ टूट कर उनके ऊपर गिर गया. पेड़ गिरने से चारों बुरी तरह उसके नीचे दब गये. वहीं शोर सुन घर के अन्य लोग सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों को पेड़ के नीचे से निकालने में जुट गये. लेकिन पेड़ के काफी भारी व विशालकाय होने के कारण लोग उसे हटा नहीं पाये. जिसके बाद आनन-फानन में पेड़ का टुकडों में काट-काट कर हटाया गया. जिसमें दो लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया. जबकि भागमनी देवी की जान नहीं बचायी जा सकी. पेड़ के नीचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel