Advertisement
सरकार गंवाने के बाद तनावरहित लालू रांची पहुंचे
पटना. सरकार गंवाने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद के चेहरे का भाव तनाव मुक्त दिख रहा था. वह स्वाभाविक रूप से बातचीत कर रहे थे. रांची रवाना होने तक वह मुस्कुराकर पत्रकारों और राजद नेताओं से बातचीत करते रहे. वह यह संकेत दे रहे थे कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया है, तो आगे […]
पटना. सरकार गंवाने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद के चेहरे का भाव तनाव मुक्त दिख रहा था. वह स्वाभाविक रूप से बातचीत कर रहे थे. रांची रवाना होने तक वह मुस्कुराकर पत्रकारों और राजद नेताओं से बातचीत करते रहे. वह यह संकेत दे रहे थे कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया है, तो आगे की राजनैतिक जमीन तैयार कर लेंगे. रांची में मुकदमे की सुनवाई को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद बुधवार की रात नौ बजे अपने निजी मिनी बस से रवाना हो गये.
रांची जाने के पहले अपने पार्टी नेताओं को आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने बताया कि जैसे ही वह रांची से लौटते हैं, आगे फिर बैठक कर सरकार को लेकर बात करेंगे. रांची जाने के पहले अपने परिवार के सदस्यों जिसमें राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद से अकेले में बात की. रांची जाने के पहले उन्होंने विधायक भोला यादव को गाड़ी लगाने का निर्देश दिया. वहां पर पार्टी के वरिष्ठ नेता जगतानंद सिंह विदा करने के लिए खड़े थे. तेज प्रताप यादव उनके लिए एक-एक आवश्यक वस्तुओं को पैक करा कर मिनी बस में रखवा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement