Advertisement
हैशटैग पर नीतीश, लालू और बिहार का कब्जा
पटना : बुधवार को बिहार में महागठबंधन सरकार गिर रही थी और सोशल मीडिया के दो सबसे बड़े फेसबुक और ट्वीटर का ट्रेंड भी बिहार ही सेट कर रहा था. ट्वीटर पर जहां ऑल इंडिया टॉप टेन ट्रेंड में पांच ट्रेंड तो बिहार के ही थे. हैशटैग नीतीश कुमार के साथ ही बिहार, लालू यादव, […]
पटना : बुधवार को बिहार में महागठबंधन सरकार गिर रही थी और सोशल मीडिया के दो सबसे बड़े फेसबुक और ट्वीटर का ट्रेंड भी बिहार ही सेट कर रहा था. ट्वीटर पर जहां ऑल इंडिया टॉप टेन ट्रेंड में पांच ट्रेंड तो बिहार के ही थे. हैशटैग नीतीश कुमार के साथ ही बिहार, लालू यादव, महागठबंधन और बिहार गवर्नर भी चर्चा में रहे. ऑल इंडिया में सबसे ज्यादा चर्चा नीतीश कुमार पर चलती रही. वहीं फेसबुक पर नीतीश कुमार पूरी दुनिया में टॉप ट्रेंड करते रहे.
नीतीश ने पीएम को कहा शुक्रिया, बढ़ी लाइक की रफ्तार
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के प्रेस कॉन्फ्रेंस के खत्म होते ही शाम में सात बजकर नौ मिनट में ट्वीट किया तो वह पोस्ट देखते देखते वायरल हो गया. लगभग 67 हजार लाइक और 29 हजार रिट्वीट किया गया. मोदी के ही दूसरे ट्वीट को साढ़े पचास हजार से ज्यादा लाइक और 20 हजार रिट्वीट किया गया. नीतीश कुमार ने इसके बाद शाम में नौ बजे उन्हें धन्यवाद दिया. इसको भी 22.5 हजार लाइक और दस हजार बार रिट्वीट किया गया.
दुनिया भर में टॉप ट्रेड पर रहे नीतीश
इसके अलावा फेसबुक पर ऑल इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया में नीतीश कुमार ट्रेंड करते रहे. नीतीश कुमार पर सबसे ज्यादा पोस्ट देर रात 11 बजे तक किया गया. लोगों ने लाखों बार पोस्ट लिखे और उसे शेयर किया. उनके बाद कारगिल विजय दिवस, रामजेठमलानी, मुंबई पुलिस और डोनाल्ड ट्रंप की बारी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement