12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पवार ने आगे बढ़ाया था प्रकाश आंबेडकर का नाम

पटना : जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने सोमवार को कहा कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने डाॅ भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर को राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का साझा प्रत्याशीबनानेकी पेशकशकीथी.जिसे दरकिनार करते हुए कांग्रेस ने 22 जून को नयी दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेसपार्टीकीनेता मीरा […]

पटना : जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने सोमवार को कहा कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने डाॅ भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर को राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का साझा प्रत्याशीबनानेकी पेशकशकीथी.जिसे दरकिनार करते हुए कांग्रेस ने 22 जून को नयी दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेसपार्टीकीनेता मीरा कुमार को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. हालांकि,बैठक में एनसीपी, टीएमसी व जेडीएस कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में नहीं थे. शरद पवार अंतिमक्षणों तक डॉ भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने पर अड़े रहे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के हस्तक्षेप के बाद शरद पवार ने मीरा कुमार के नाम पर अपनी सहमति जता दी.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शरद पवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का न्योता दिया था, लेकिन पवार ने इसे ठुकरा दिया. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, पिछले महीने हुई बैठक में सोनिया गांधी ने शरद पवार को विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने को कहा था, लेकिन उन्होंने कहा कोई और विकल्प ढूंढ लिया जाये. पवार के इस दो टूट जवाब से कांग्रेस नेताओं को काफी हैरानी भी हुई थी.बादमें शरद पवार ने प्रकाश आंबेडकर का नाम सुझाया जो कांग्रेस को रास नहीं आया और उसने अपनी पार्टी की प्रत्याशी मीरा कुमार को प्रत्याशी घोषित कर दिया.मीरा कुमार के नाम पर विपक्षी एकताकी दुहाई देते हुएकांग्रेसने एनसीपी समेत अन्य दलोंको उनके नाम पर सहमत करलिया. अब यह विपक्षकेलिए एक मजबूरी ही है कि यह जानते हुए कि मीरा कुमार चुनाव नहीं जीतने जा रहीं हैं,उनको समर्थनदियाजाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें