संवाददाता, पटना : पीरबहोर थाने के बिड़ला मंदिर रोड स्थित रिटायर्ड डीएसपी लाल मोहन सिंह के मकान में भीषण चोरी हुई है. चोरी के वक्त घर में कोई नहीं था. लाल मोहन सिंह 1985 में पीरबहोर के थानेदार भी रह चुके हैं. उनका निधन हो चुका है. चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये के चांदी के गहने और कैश पर हाथ साफ किया है. फिलहाल पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद छानबीन में जुट गयी है. पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि चांदी के 100 सिक्के, पायल, बर्तन और 25 हजार कैश, की चोरी हुई है. राजू मालाकार ने आवेदन दिया है.
पुणे में रहते हैं डीएसपी के पुत्र राजीव रंजन :
रिटायर्ड डीएसपी लाल मोहन सिंह के पुत्र राजीव रंजन पुणे में रहते है. यहां पर सिर्फ एक किरायेदार है, वह भी 27 फरवरी को अपने किसी परिजन के श्राद्ध में अपने गांव गये थे. जब वह रविवार को पटना लौटे, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. बेटे राजीव रंजन ने बताया कि मेरे घर में स्थित अलमारी से चोरो ने चांदी के 100 सिक्के, 25 हजार कैश, चांदी के चार जोड़े पायल, चांदी का कटोरा प्लेट, चांदी के भगवान के चार मुकुट पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया है. चोरो ने सीसीटीवी को भी उतार कर नीचे रख दिया है. दुकान का भी गेट तोड़ा : रेंटर ने दुकान मालिक को फोन किया, जब दुकान मालिक दुकान में आये, तो देखा कि उनकी भी दुकान का अंदर से गेट को तोड़ा हुआ है. वहीं, दुकानदार ने बताया कि मेरी दुकान से करीब 15 हजार कैश, 10 पीस डेयरी मिल्क चॉकलेट, चार किलो घी सहित एक एपल का मोबाइल फोन पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है