26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 लाख को नौकरी व 34 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार : श्रवण

फतुहा. वर्ष 2025 तक हमारी सरकार 12 लाख लोगों को नौकरी और 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी.

फतुहा. वर्ष 2025 तक हमारी सरकार 12 लाख लोगों को नौकरी और 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी. यह बात मंत्री श्रवण कुमार ने फतुहा हाइस्कूल में शनिवार को अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेले के उद्घाटन के दौरान कही. इससे पूर्व मेले का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व एमएलसी बाल्मीकि सिंह, प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार, प्रखंड उपप्रमुख संतोष कुमार, बीडीओ सुनील कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया. श्रवण कुमार ने कहा कि जीविका दीदियां सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इन्होंने महिलाओं के समूह बनाकर और उन्हें बैंक से ऋण दिलाकर स्वरोजगार के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है. उन्होंने मेले में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण किया. रोजगार मेले में 18 कंपनियों के स्टॉल लगाये गये थे, जिनमें तीन कंपनियां प्रशिक्षण देने वाली थी. फतुहा में यह पांचवां रोजगार मेला है. मंत्री ने आगे कहा कि लगभग एक हजार युवाओं का मेले में पंजीकरण हुआ है. आज कुछ युवतियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं, जबकि कुछ के नियुक्ति पत्र बाद में मिलेंगे. आज महिला दिवस है, तो मैंने यह स्पष्ट किया था कि महिलाओं को आज विशेष अवसर देना है. मौके पर जिला के डी पीएम मुकेश शाशमल, जॉब मैनेजर अरुण कुमार, एचएनएस मैनेजर संतोष कुमार, बीपीएम प्रियंका कुमारी, एसी निकी कुमारी, संजय कुमार, श्वेता, रोशनी, अंजली, उर्मिला, सुजीत, शिवानी, इंदुबाला आदि थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें