21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पटना अलर्ट मोड पर,रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक बढ़ी चौकसी, हर गाड़ी की हो रही जांच

Patna News: दिल्ली में धमाके की गूंज ने पटना तक हलचल मचा दी है. शहर में सुरक्षा के तेवर सख्त हो गए हैं, पुलिस सड़कों पर है, चेकिंग नाकों पर हर गाड़ी रुक रही है और मेटल डिटेक्टरों की आवाज रेलवे प्लेटफॉर्मों पर लगातार सुनाई दे रही है.

Patna News: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं. इस धमाके में कई लोगों की मौत और कई घायल होने की खबर के बाद पटना में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. राजधानी की सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तक हर जगह जांच तेज कर दी गई है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

पटना की सड़कों पर पुलिस की सख्ती

दिल्ली ब्लास्ट के बाद पटना पुलिस ने शहर के प्रमुख इलाकों में वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया है. गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, बोरिंग रोड और राजेंद्र नगर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों को रोक-रोक कर जांच की जा रही है. पुलिसकर्मी गाड़ियों की डिक्की और यात्रियों के बैग तक खोलकर देख रहे हैं.

अफसरों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को देने के निर्देश जारी किए गए हैं. भीड़भाड़ वाले बाजारों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है. रात में गश्ती बढ़ाई गई है और क्विक रिस्पॉन्स टीम को अलर्ट पर रखा गया है.

रेलवे स्टेशनों पर मेटल डिटेक्टर की टन-टन

रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर संयुक्त जांच अभियान चलाया. यात्रियों के बैग और ट्रॉली की जांच हैंड मेटल डिटेक्टर से की गई. ट्रेनों की सीटों के नीचे, शौचालयों और पेंट्री कार के अंदर तक तलाशी ली गई.

पटना जंक्शन के हर प्रवेश द्वार पर सख्त चेकिंग की जा रही है. केवल जांच के बाद ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. बम स्क्वॉड ने पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों की जांच की. इस दौरान जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

एयरपोर्ट और बस अड्डों पर भी कड़ी निगरानी

पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने वाहनों की जांच को और सख्त कर दिया है. हर टैक्सी और निजी गाड़ी को गेट पर रोककर जांच की जा रही है. सीआईएसएफ ने बैगेज स्क्रीनिंग और मेटल स्कैनिंग की प्रक्रिया को और कड़ा किया है. बस स्टैंडों और अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों पर भी निगरानी रखी जा रही है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस समय राजधानी की सुरक्षा को “हाई अलर्ट” पर रखा गया है. कोई भी संदिग्ध हरकत या वस्तु मिलने पर बम निरोधक दस्ता तत्काल मौके पर पहुंचेगा.

प्रशासन अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील

आईजी जीतेंद्र राणा ने बताया कि पटना और नालंदा जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों, मॉल, बाजार और धार्मिक स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है.

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित करें. किसी भी लावारिस बैग या वस्तु को छूने से बचें और सार्वजनिक जगहों पर सतर्क रहें. पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 112 हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय हैं.

दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार की राजधानी पटना भी अलर्ट मोड पर है. शहर के हर कोने में सुरक्षा बलों की मौजूदगी महसूस की जा सकती है. चाहे रेलवे प्लेटफॉर्म हो, बाजार या सड़क, हर जगह जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है. पटना अब सतर्क है और पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार.

Also Read: Bihar Elections 2025: भ्रष्टाचारियों को दिया टिकट, दुर्दांत अपराधियों के साथ साझा किया मंच…, तेजस्वी का PM Modi पर तीखा प्रहार

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel