ePaper

Bihar Elections 2025: भ्रष्टाचारियों को दिया टिकट, दुर्दांत अपराधियों के साथ साझा किया मंच..., तेजस्वी का PM Modi पर तीखा प्रहार

10 Nov, 2025 4:01 pm
विज्ञापन
tejashwi yadav on pm modi| Tejashwi accuses PM Modi of giving tickets to criminals

तेजस्वी यादव की फाइल फोटो

Bihar Elections 2025: पटना में चुनाव से एक दिन पहले सियासत का तापमान बढ़ गया. तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे सवाल दागे और सुरक्षा बलों की तैनाती से लेकर पीएम मोदी व अमित शाह तक पर गंभीर आरोप लगाए.

विज्ञापन

Bihar Elections 2025: पटना के पोलो रोड पर दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले राजनीतिक हलचल चरम पर रही. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए. उनके साथ सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं. तेजस्वी ने सुरक्षा बलों के आंकड़े सामने रखते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बड़े पैमाने पर भाजपा शासित राज्यों से ही फोर्स बुलाए हैं. उन्होंने दावा किया कि कुल 208 कंपनियां ऐसे राज्यों की लगाई गई हैं, जबकि 68 प्रतिशत पुलिस ऑब्जर्वर भी इन्हीं प्रदेशों से हैं.

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर भी उठाए सवाल

प्रधानमंत्री पर भी तेजस्वी का हमला तीखा रहा. उन्होंने कहा कि वे विकास की बात करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री “कट्टा-पिस्टल जैसी भाषा” का इस्तेमाल कर रहे हैं. आरोप लगाया कि पीएम ने कई ऐसे नेताओं के साथ मंच साझा किया जिनकी छवि आपराधिक रही है. तेजस्वी ने सृजन घोटाले के आरोपी विपिन शर्मा से प्रधानमंत्री की मुलाकात और हुलास पांडे जैसे बाहुबली नेताओं के प्रचार का भी जिक्र किया.

तेजस्वी का दावा- जनता इस बार बदलाव के मूड में

तेजस्वी ने दावा किया कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है. उन्होंने बताया कि वे 171 सभाएं कर चुके हैं और लगभग हर जिले, हर ब्लॉक में जनता से सीधा संवाद किया है. उनका कहना था कि 20 साल पुरानी सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन में धकेला है और अब राज्य नई दिशा चाहता है.

‘पटना में डेरा जमाए हुए हैं शाह’

प्रेस कॉन्फ्रेंस का सबसे बड़ा हिस्सा गृह मंत्री अमित शाह पर आरोपों के नाम रहा. तेजस्वी ने कहा कि शाह पटना में डेरा जमाए हुए हैं और अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दे रहे हैं कि गड़बड़ी कहां करनी है और किन लोगों को चुनाव से पहले उठाना है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समस्तीपुर में फेंकी गई पर्चियों से लोग डरे हुए हैं, लेकिन आयोग चार दिनों बाद भी पहले चरण में पुरुष और महिला मतदाताओं का आंकड़ा सार्वजनिक नहीं कर रहा. तेजस्वी ने आखिर में कहा, “ये बौखलाहट बताती है कि ये लोग जाने वाले हैं. 14 तारीख को हमारी सरकार बनेगी.”

Also Read: प्रियंका गांधी ने अचानक कट्टा, दुनाली और अपहरण का क्यों किया जिक्र? पीएम मोदी के भाषणों पर भी उठाए सवाल

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें