13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Crime News: फतुआ से सासाराम जा रहे बाप-बेटे को अपराधियों ने मारी गोली, पिता की मौत

Patna Crime News: राजधानी पटना से सटे फतुहा में मंगलवार की रात अपराधियों ने बाप बेटे की गोलीमारकर हत्या कर दी. दोनों फतुआ से सासाराम जा रहे थे. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

राजधानी पटना से सटे फतुहा-दनियावां रोड के धोवपुल के पास पिकअप वैन को ओवरटेक कर चालक पिता और उसके पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक की पहचान खुसरुपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर निवासी 40 वर्षीय उदय कुमार के रूप में की गई है. उसके बेटे का नाम गौतम कुमार है जिसकी उम्र 15 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. पिता-पुत्र मंगलवार की रात को फतुहा के दोष मोहम्मदपुर इलाका स्थित प्लांट से थर्मोकोल की थाली और कटोरी लेकर सासाराम जा रहे थे.

हत्या के कारणों का पुलिस लगा रही पता

हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. फतुहा थाना के प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि यह घटना रात्रि लगभग दो बजे की है.स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार की सुबह इसकी सूचना मिलने के बाद हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है. कयास लगाया जा रहा हैकि वैन को ओवरटेक कर गोली मारी गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह लूटपाट तो नहीं दिख रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है.

बताते चलें राजधानी पटना और इसके आस पास के क्षेत्रों में अपराधियों का कहर इन दिनों बढ़ गया है. अपराधी हर दूसरे दिन एक बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन, पुलिस इसपर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पा रही है. मंगलवार को एक किन्नर की हत्या को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. करीब दो घंटे तक इसको लेकर कंकड़बाग थाना क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें