26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics : ‘अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं’, सीएम नीतीश ने गृहमंत्री अमित शाह को दिया भरोसा 

Bihar Politics : एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह की मौजदू में सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी पार्टी के कुछ लोगों ने गड़बड़ किया था. इसलिए हम इधर से उधर चले गए थे, लेकिन अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Politics : रविवार को पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमसे गलती हो गई कि हम दो बार उधर चल गए. हमारी पार्टी के ही कुछ लोगों ने गड़बड़ कर दिया था. इसलिए हम इधर से उधर चले गए थे, लेकिन अब हम लोगों ने तय कर लिया है कि कभी उधर नहीं जाएंगे. बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 

वाजपेयी जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया : सीएम नीतीश कुमार 

सीएम नीतीश ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया था. अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझ पर भरोसा जताया था. हम कैसे भूल सकते हैं. हम लोग शुरू से मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी मिलकर काम करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले लोग सिर्फ  हिंदू और मुस्लिम के बीच सिर्फ झगड़ा करवाते थे : मुख्यमंत्री 

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जो लोग पहले थे, उस समय बिहार में कोई काम नहीं हुआ था. वे लोग हिंदू और मुस्लिम के बीच सिर्फ झगड़ा करवाते थे. पढ़ाई को लेकर कोई संसाधन नहीं था. जब हम लोग 2005 में आए, तब यह सब ठीक किया. शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हमने काम किए हैं. हमने बिहार में पंचायत और नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, बिहार में स्वयं सहायता समूह बनाया और ‘जीविका दीदी’ का नाम दिया. इस दौरान सीएम ने केंद्र से मिल रहे सहयोग की भी चर्चा की.  

इसे भी पढ़ें : बिहार में मौजूद हैं दुनिया का सबसे पुराना मंदिर, यहां बकरे को काटे बगैर दी जाती है बलि 

इसे भी पढ़ें : कलकत्ता में ही नहीं बिहार में भी है हावड़ा पुल, लेकिन नहीं जा सकते यात्री, जानिए क्या है इसकी कहानी

 .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel